उत्तराखंड में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए
उत्तराखंड में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए
देहरादून, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 491 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड दिया ।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 491 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 76,275 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 179 मरीज देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 52, नैनीताल में 76, चमोली में 42 मरीज मिले ।
बृहस्पतिवार को प्रदेश में 12 और कोविड मरीजों की मौत हो गई । इस महामारी से अब तक प्रदेश में 1,263 मरीज जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में बृहस्पतिवार को 433 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 69,271 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,967 है ।
प्रदेश में कोविड-19 के 774 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।
भाषा दीप्ति अविनाश
अविनाश

Facebook



