जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 4,959 नये मामले, सात मरीजों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 4,959 नये मामले, सात मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 09:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

श्रीनगर, 27 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4,959 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,19,131 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,642 पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 1,394 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 3,565 नये मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 841 नये मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि बारामूला जिले में 784 नये मामले सामने आए।

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,657 हो गयी है, जबकि अब तक 3,68,432 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 51 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव