Road Accident: बस से टकराने के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट की मौत, गैस कटर की सहायता से शवों को निकाला गया बाहर
बस से टकराने के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट की मौत, 5 MBBS students died in a road accident in Kerala
5 MBBS students died
तिरुवनंतपुरमः लगातार जागरूकता के बाद भी देश में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच अब केरल के अलाप्पुझा में सोमवार रात को एक कार की बस से टक्कर हो गई। हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस एक्सीडेंट में कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। कार की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा सोमवार की रात करीब 10 बजे हुआ था। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त एक घंटे से भारी बारिश हो रही थी। हादसे में कार पूरी तरह नष्ट हो गई। मृतक अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया था।
यहां के रहने वाले थे सभी मृतक
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे। उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दे गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



