आसमान से बरसी आफतः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर 

आसमान से बरसी आफतः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौतः 5 people died due to lightning, Read full news

आसमान से बरसी आफतः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: July 6, 2022 7:56 pm IST

हमीरपुर/जालौनः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और जालौन जिलों में बुधवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने बताया कि राठ तहसील में अलग-अलग जगहों पर तीन और जालौन में दो लोगों की मौत हो गई।

Read more : नकवी के इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी को मिला अल्पसंख्यक मंत्रालय, सिंधिया को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी…

राठ के उप निरीक्षक रथ प्रदीप कुमार ने बताया कि हमीरपुर में इकौना गांव निवासी मुन्ना अहिरवार की मौत हो गई, जबकि बिजली गिरने से मुन्ना का बहनोई गंभीर रूप से झुलस गया । एक अन्य घटना में सरसेला गांव की श्वेता राजपूत (20) एक पेड़ के नीचे खड़ी थी, तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी ।

 ⁠

Read more :  मां काली पोस्टर विवाद: यूपी के बाद अब इस प्रदेश में भी हुआ FIR दर्ज

पुलिस ने बताया कि जालौन में कालिया थाना क्षेत्र के लाडू पुरा गांव में एक किशोरी और एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि रति (45) और उसका बेटा यश (14) अपनी बकरियां खेत में चरा रहे थे, तभी अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई और उन्होंने एक पेड़ के नीचे शरण ली, इस दौरान बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।