Hyderabad News: मातम में बदला जन्माष्टमी का जश्न, हाईटेंशन तार की चपेट में आया जुलूस का रथ, 5 लोगों की हुई मौके पर मौत

Hyderabad News: रामंतपुर इलाके में कृष्ण जन्माष्टमी के जुलूस के दौरान रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 09:18 AM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 12:17 PM IST

UP News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • कृष्ण जन्माष्टमी के जुलूस के दौरान रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया।
  • इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
  • हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

हैदराबाद: Hyderabad News: देश भर में जहां जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, तो वहीं हैदराबाद में एक भीषण और दुखद हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Quarterly Exam Time Table 2025: त्रैमासिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षाएं

कैसे हुआ हादसा

Hyderabad News: मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के उप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामंतपुर इलाके में कृष्ण जन्माष्टमी के जुलूस के दौरान रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उप्पल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर के अनुसार, घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।