हिमाचल प्रदेश के नाहन में 50 वर्ष पुराना पुल गिरा

हिमाचल प्रदेश के नाहन में 50 वर्ष पुराना पुल गिरा

  •  
  • Publish Date - April 25, 2023 / 06:05 PM IST,
    Updated On - April 25, 2023 / 06:05 PM IST

नाहन, 25 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के नाहन में 50 वर्ष पुराना इस्पात का पुल भारी सामान से लदे एक ट्रक के गुजरते समय गिर गया, जिसके कारण इलाके में वाहनों की आवाजाही रुक गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुल सोमवार रात गिरा। चूना पत्थर ले जा रहे ट्रक का चालक घायल हो गया, जिसका सामुदायिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

सिरमौर जिले के ददाहू गांव से छह किमी दूर ददाहू-रेणुका-सानगढ़े-हरिपुरधार रोड पर दनोई खुद में स्थित पुल 1972 में बनाया गया था। इस पर से 10 टन वजन वाले वाहन गुजर सकते थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पिछले 30 वर्षों में कमजोर हो गया था क्योंकि इसपर से बड़ी संख्या में ट्रक गुजरते थे और अकसर 40 टन वजन तक चूना पत्थर ले जाया जाता था।

सानगढ़े के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुकेश डडवाल ने कहा कि सोमवार रात से सानगढ़े-हरिपुरधार और ददाहू-रेणुका जी आने-जाने वाले वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है। यात्रियों को जराग-खुद द्रविल मार्ग से आवागमन की सलाह दी गई है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश