भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सुदामा नगर और कोटरा सुल्तानाबाद से 12-12 संक्रमित मरीज मिले हैं। राजधानी में अब तक कुल 1624 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 487 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
पढ़ें- शराब ठेकेदारों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, दु…
मध्यप्रदेश में भले कोरोना के नए केस सामने आ रहे हों, लेकिन रिकवरी रेट ने भी रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश में 168 नए कोरोना मरीज मिले हैं,लेकिन बुधवार रात तक 224 कोरोना मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।
पढ़ें- कोरोना अपडेट, प्रदेश में बुधवार को मिले 86 नए पॉजिट..
मध्यप्रदेश में अब तक कुल 5 हजार 445 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब प्रदेश में 2 हजार 772 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 371 पहुंच गया है।
पढ़ें- सुरक्षा उपायों के साथ 8 जून से यूनिवर्सिटी में शुरु…
इंदौर में 27 नए मरीज के साथ कुल एक्टिव केस 1 हजार 324 है। भोपाल में 41 नए मरीज के साथ 435 एक्टिव केस हैं। वहीं उज्जैन में बुधवार रात के की स्थिति के मुताबिक 2 नए कोरोना केस सामने आए.. और एक्टिव केस 131 है।