Publish Date - May 20, 2024 / 07:01 AM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 10:53 AM IST
Lok Sabha Chunav 2024
The liveblog has ended.
20 May 2024 08:52 PM (IST)
अंतरराज्यीय सटोरियों को किया गिरफ्तार
कोरबा-
महादेव सट्टा एप मामला
अंतरराज्यीय सटोरियों को किया गिरफ्तार
कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोवा से 7 और कोरबा से 1आरोपियों को किया गिरफ्तार
गोवा में बैठकर महादेव पैनल से खिलाते थे सट्टा
महादेव M-100, M-151 पैनल से आई.पी.एल. सट्टा संचालित करते
छत्तीसगढ, महाराष्ट्र और हरियाणा के 7 आरोपी गिरफ्तार
सटोरियों के पास लैपटॉप ,फोन,पास बुक,चेक बुक किया जप्त
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी
20 May 2024 08:40 PM (IST)
दिल्ली पुलिस दिल्ली CM के सहयोगी विभव कुमार को उसके घर पर लेकर गई
दिल्ली पुलिस दिल्ली CM के सहयोगी विभव कुमार को उसके घर पर लेकर गई।
इससे पहले AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।
#WATCH दिल्ली पुलिस दिल्ली CM के सहयोगी विभव कुमार को उसके घर पर लेकर गई।
इससे पहले AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। pic.twitter.com/zjCVsjnJWq
जांजगीर-
नशीले टेबलेट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
3 हजार 6 सौ नग नशीले टेबलेट किए जब्त
आरोपियों से 3 मोबाइल और बाइक भी जब्त
टेबलेट खपाने की फिराक में घूम रहे थे तीनों
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
20 May 2024 08:30 PM (IST)
चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं: अमित शाह
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा..." #LokSabhaElections2024pic.twitter.com/u5NDcWDfns
भ्रम फैलाना, झूठ बोलना, लोगों को सही मुद्दों से भटकाना कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन का सोचने का तरीका है: जे.पी. नड्डा
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "भ्रम फैलाना, झूठ बोलना, लोगों को सही मुद्दों से भटकाना कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन का सोचने का तरीका है। भाजपा बहुत स्पष्ट है कि हम '400 पार' सीटें जीत रहे हैं क्योंकि हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "भ्रम फैलाना, झूठ बोलना, लोगों को सही मुद्दों से भटकाना कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन का सोचने का तरीका है। भाजपा बहुत स्पष्ट है कि हम '400 पार' सीटें जीत रहे हैं क्योंकि हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।" pic.twitter.com/jOVEI04CL6
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नापाक गठबंधन को चक्कर आने लगता है क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं
#WATCH दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नापाक गठबंधन को चक्कर आने लगता है क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं इसलिए उन्हें भय है और वे… pic.twitter.com/dYD8ZZNvh0
खरगोन-
भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट
मानसिक रुप से कमजोर थी मृतक बहन
2 दिन पहले हाथ-पैर बंधे कुएं में मिली थी लाश
आरोपी भाई दादूलाल भोगिया ने हत्या कर फेका था शव
बहन की मानसिक बीमारी से त्रस्त होकर दिया था घटना को अंजाम
बलवाड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुर की घटना, SP धर्मराज मीणा ने किया खुलासा
20 May 2024 07:55 PM (IST)
जिम संचालक ने महिला से किया दुष्कर्म
झाबुआ-
जिम संचालक ने महिला से किया दुष्कर्म
संचालक अभिषेक चतुर्वेदी पर मामला दर्ज
कोतवाली क्षेत्र की घटना, आरोपी की तलाश जारी
20 May 2024 07:47 PM (IST)
पत्रकार रईस अहमद की हत्या मामला
मनेंद्रगढ़-
पत्रकार रईस अहमद की हत्या मामला
मामले में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार तीसरा आऱोपी है नाबालिग
हत्या मामले में संलिप्त था नाबालिग आरोपी
मुख्य आरोपी आरजू खान का किया था सहयोग
घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त
2 आऱोपी की पहले हो चूकी है गिरफ्तारी
20 May 2024 07:35 PM (IST)
केंद्रीय प्रति नियुक्ति से लौटी रिचा शर्मा को मिला विभाग
ब्रेकिंग
केंद्रीय प्रति नियुक्ति से लौटी रिचा शर्मा को मिला विभाग
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव बनाई गई
सामान्य प्रशासन विभाग में जारी किया आदेश
मनोज पिंगुआ के पास था वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
20 May 2024 07:20 PM (IST)
BCLL कर्मचारियों के साथ मारपीट
भोपाल
BCLL कर्मचारियों के साथ मारपीट
बस में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट
राधापुरम इलाके में बस कंडक्टर के साथ मारपीट
मामूली विवाद में दो बदमाशों ने बोला हमला
मारपीट में टिकट मशीन भी टूटी
वीडियो वायरल
20 May 2024 06:46 PM (IST)
8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान
8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान
बिहार- 52.35%
जम्मू और कश्मीर- 54.21%
झारखंड- 61.90%
लद्दाख-67.15%
महाराष्ट्र- 48.66%
ओडिशा- 60.55%
उत्तर प्रदेश-55.80
पश्चिम बंगाल- 73.00% pic.twitter.com/Uais1kahS5
कवर्धा- सड़क हादसे में विधायक भावना बोहरा ने की पहल
मृतक परिवारों को 10-10 हजार रुपए की सहयोग राशि दी
अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा
विधायक भावना बोहरा के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे घटनास्थल
विधायक प्रतिनिधि रतिराम भट्ट ने पीड़ित परिवार से किया मुलाकात
20 May 2024 06:35 PM (IST)
पुलिस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा
पन्ना-
पुलिस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा
राजस्थान के ठग गिरोह के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 30 हजार नगद, 3 मोबाइल किए जब्त
अजयगढ़ TI बताकर मांगे थे फरियादी नागेंद्र कुमार यादव से पैसे
ठग गिरोह का एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
SP ने किया मामले का खुलासा
20 May 2024 06:30 PM (IST)
निर्माणाधीन नाले में डूबने से युवक की मौत
जशपुर-
निर्माणाधीन नाले में डूबने से युवक की मौत
नहाने के दौरान पानी में डूबा युवक
युवक का पैर फिसलने से हुआ हादसा
सन्ना थाना क्षेत्र के जांघिल झरिया की घटना
जांच में जुटी पुलिस
20 May 2024 06:30 PM (IST)
सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
सुरजपुर- सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कर रहे मांग
रसूखदारों ने शासकीय जमीन पर किया है अतिक्रमण
महिला समेत ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच कर रहे शिकायत
SDM, तहसीलदार के शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
भैयाथान के रकदा गांव की घटना
20 May 2024 06:25 PM (IST)
कलेक्टर ऋषव गुप्ता की कार्रवाई
देवास- कलेक्टर ऋषव गुप्ता की कार्रवाई
2 लिपिक और 18 पटवारियों को किया बर्खास्त
कार्य में लापरवाही के चलते की गई कार्रवाई
किसान फसल क्षतिपूर्ती वितरण में धांधली का है मामला
किसानों को मुआवजे का नहीं मिला था पैसा
किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया था शिकायत
20 May 2024 06:20 PM (IST)
कार और बाइक में टक्कर
बालोद- कार और बाइक में टक्कर
हादसे में बाइक सवार की हुई मौत
दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की घटना
20 May 2024 06:14 PM (IST)
नाबालिग बच्ची का मिला शव
बुरहानपुर- नाबालिग बच्ची का मिला शव
घर से 2 दिन पहले लापता हुई थी बच्ची
घर के पास बंद पड़े मकान में मिला शव
बेरहमी से मासूम की हत्या की गई है
SP,ASP, और CSP मौके पर मौजूद
शिकारपुरा थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस जांच में जुटी
20 May 2024 06:09 PM (IST)
पुलिसवाले सुनते नहीं हैं पर 4 जून के बाद वे जनता की सुनेंगे: CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं... 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी उसका हिस्सा होगी। दिल्ली को हम पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। हमने स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिए लेकिन कानून-व्यवस्था बहुत खराब है, पुलिसवाले सुनते नहीं हैं पर 4 जून के बाद वे जनता की सुनेंगे।"
20 May 2024 06:02 PM (IST)
तीन पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और 20 सक्रिय कारतूस बरामद किए गए हैं: DGP विकाश सहाय
अहमदाबाद: गुजरात के DGP विकाश सहाय ने कहा, ''फरवरी 2024 से ये चारों लोग अबू नाम के शख्स के संपर्क में थे, जो पाकिस्तान में रहता है और आईएसआईएस नेता है, वे सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में थे... अबू ने उन्हें भारत में आतंकी हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया... वे इतने कट्टरपंथी थे कि आत्मघाती बम विस्फोट के लिए भी तैयार हो गए... पाकिस्तानी निवासी अबू ने उन्हें श्रीलंकाई मुद्रा में 4 लाख रुपये भी दिए... उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें आईएसआईएस के साथ उनकी सक्रिय सदस्यता साबित करने वाली तस्वीरें और वीडियो हैं। मोबाइल फोन में अहमदाबाद के पास नाना चिलोडा इलाके की तस्वीर थी, जिसमें वह जगह दिख रही थी जहां आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए गोला-बारूद छिपाया गया था। बरामद स्थान से पाकिस्तान निर्मित गोला-बारूद बरामद किया गया है... तीन पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और 20 सक्रिय कारतूस बरामद किए गए हैं..."
20 May 2024 06:02 PM (IST)
आतंकवादी के पुष्टि के लिए कोलंबो में भी सत्यापन किया गया: DGP विकाश सहाय
अहमदाबाद: गुजरात के DGP विकाश सहाय ने कहा, ''सूचना मिली थी कि 4 लोग मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं। ये चार पूरी तरह से आईएसआईएस विचारधारा से कट्टरपंथी हैं और आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए भारत आने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, वे 18 या 19 मई को रेलवे या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे... दक्षिण से आने वाली ट्रेनों और उड़ानों की यात्री सूची का विश्लेषण किया गया... ये सभी 4 लोग इंडिगो की उड़ान के माध्यम से एक ही पीएनआर नंबर पर चेन्नई से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे थे। पुष्टि के लिए कोलंबो में भी सत्यापन किया गया..."
20 May 2024 05:53 PM (IST)
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार आईएसआईएस आतंकियों को किया गिरफ्तार
अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया, चारों आरोपी श्रीलंकाई नागरिक हैं।
20 May 2024 05:53 PM (IST)
लोग बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं: उमर अब्दुल्ला
ड्रगमुल्ला, कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "लोग बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां पिछली बार की तुलना में वोट ठीक संख्या में न पड़े हों। मैं लोगों से अपील करूंगा कि बाहर आकर वोट करें..." गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, "मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि 1990 से पहले के चुनाव में लोगों ने जिस तरह से हिस्सा लिया वो क्या था? उस समय श्रीनगर में 70-80% वोट पड़ते थे..."
20 May 2024 05:52 PM (IST)
अरविंद केजरीवाल जो पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे अब एक अपराधी के साथ खड़े हैं: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
पंजाब: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि वे राजनीति में कभी नहीं आएंगे लेकिन वे राजनीति में आए, उन्होंने कहा था वे कभी गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया। जिस सरकार के खिलाफ उन्होंने आंदोलन किया था आज उन्हीं के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थी लेकिन अब उन्हीं की पार्टी की सांसद के साथ उन्हीं के कार्यालय में दुर्व्यवहार हुआ और इसके साक्ष्य मिटाने का पाप वे कर रहे हैं... अरविंद केजरीवाल जो पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे अब एक अपराधी के साथ खड़े हैं..."
20 May 2024 05:21 PM (IST)
अभिनेता सलमान खान ने किया मतदान
मुंबई: अभिनेता सलमान खान लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान करने पहुंचे।
20 May 2024 05:20 PM (IST)
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया मतदान
मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान किया।
20 May 2024 05:19 PM (IST)
एक भारतीय नागरिक होने के नाते वोट करना बहुत महत्वपूर्ण है: नीता अंबानी
एक भारतीय नागरिक होने के नाते वोट करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह हमारा अधिकार और हमारी ज़िम्मेदारी है। मैं हर भारतीय से वोट करने की अपील करती हूं: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी
20 May 2024 05:17 PM (IST)
अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन ने किया मतदान
मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान किया।
20 May 2024 05:10 PM (IST)
चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ मतदान करने पहुंचे
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ मतदान करने पहुंचे।
20 May 2024 04:55 PM (IST)
यह टूकड़े-टूकड़े गैंग देश को कमजोर करता है: भाजपा नेता गिरिराज सिंह
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, "मैंने उन्हें(कन्हैया कुमार) 4 लाख से ज्यादा वोटों से बेगूसराय में हराया और ऐसा हराया कि वे CPI(M) छोड़कर सीधा राहुल गांधी के साथ जुड़ गए और अब दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ने आए हैं जो एक बड़े जमीनी नेता, एक प्रसिद्ध व्यक्ति, एक बहुत अच्छे सांसद हैं... यह टूकड़े-टूकड़े गैंग देश को कमजोर करता है... इन्होंने ही कहा था न 'अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे क़ातिल जिंदा हैं', शराब वही है बस बोतल नई है..."
20 May 2024 04:47 PM (IST)
हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है...कल तक TMC कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रहे हैं कि हम INDI गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और TMC के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।"
20 May 2024 04:42 PM (IST)
हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है...कल तक TMC कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रहे हैं कि हम INDI गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और TMC के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।"
20 May 2024 04:41 PM (IST)
जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी: अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, "यह बहुत दुखद घटना है... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जांच के बाद हादसे के कारण का पता चलेगा। प्रशासन अभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी..."
20 May 2024 04:32 PM (IST)
पवित्र धरोहर से हो रहा खिलवाड़ बंद किया जाएगा: PM Modi
ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनते ही जनता-जनार्दन की पवित्र धरोहर से हो रहा खिलवाड़ बंद किया जाएगा।
20 May 2024 04:23 PM (IST)
प्रशासन घायलों को हर संभव मदद कर रही है: उपमुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, "प्रारंभिक तौर पर जानकारी आ रही है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और यह घटना घटी लेकिन विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद पता चलेगी... प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है और जांच के बाद ही हादसे के कारण का पता चलेगा... प्रशासन घायलों को हर संभव मदद कर रही है..."
20 May 2024 04:23 PM (IST)
भाजपा नेता अमित शाह: सोनिया गांधी अपने बेटे को PM बनाना चाहती हैं और हुड्डा जी अपने बेटे को CM
हरियाणा: झज्जर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा, "सोनिया गांधी अपने बेटे को PM बनाना चाहती हैं और हुड्डा जी अपने बेटे को CM बनाना चाहते हैं। जो बेटों के लिए काम करे वे झज्जर के युवाओं के लिए काम कर सकता है क्या?..."
20 May 2024 04:14 PM (IST)
कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ | कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई: अभिषेक पल्लव, कवर्धा SP
20 May 2024 04:05 PM (IST)
कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई
छत्तीसगढ़ | कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई, आठ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है: अभिषेक पल्लव, कवर्धा एसपी
छत्तीसगढ़ | कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई, आठ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है: अभिषेक पल्लव, कवर्धा एसपी
बुरहानपुर- नाबालिग बच्ची का मिला शव
घर से 2 दिन पहले लापता हुई थी बच्ची
घर के पास बंद पड़े मकान में मिला शव
बेरहमी से मासूम की हत्या की गई है
SP,ASP, और CSP मौके पर मौजूद
शिकारपुरा थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस जांच में जुटी
20 May 2024 03:46 PM (IST)
गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया
मुंबई: गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया... गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने कहा, "आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है... मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि बाहर निकलकर मतदान करें..."
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान किया
मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, "वोट देना बहुत महत्वपूर्ण हैं, तो सभी से अनुरोध है कि वे जाकर वोट दें।"
#WATCH मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान किया।
उन्होंने कहा, "वोट देना बहुत महत्वपूर्ण हैं, तो सभी से अनुरोध है कि वे जाकर वोट दें।" pic.twitter.com/YmqknIJRWm
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे....
बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जनसभा....*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 3.20 बजे दिल्ली में लोकसभा नार्थ वेस्ट दिल्ली में जनसभा करेंगे....
रात्रि 8.30 बजे लोकसभा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नेहरू विहार मुखर्जी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.....
20 May 2024 03:00 PM (IST)
मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
कवर्धा-
मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में 15 लोगों की मौत
तेंदूपत्ता तोड़कर वापल लौट रहे थे मजदूर
कूकदूर थाना क्षेत्र का मामला
20 May 2024 02:53 PM (IST)
कटनी- अनिल इंडस्ट्रीज के साथ दो और व्यापारियों ठिकानों पर छापा
कटनी-
अनिल इंडस्ट्रीज के साथ दो और व्यापारियों ठिकानों पर छापा
80 से जायदा ठिकानों पर इंकम टैक्स की कार्रवाई जारी
रायपुर जबलपुर भोपाल और कटनी IT की टीम ने मारा छापा
IT की टीम के साथ पुलिस टीम भी मौजूद
करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी का मामला आ सकते है सामने
नई दिल्ली: Lok Sabha Election Fifth Phase Voting लोकसभा चुनाव के लिए आज 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। आज हुए मतदान में बॉलीवुड एक्टर शारुख खान समेत कई सितारों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही आज देश के 8 राज्यों में मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिला। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान दर्ज किया गया है।
बिहार- 52.35%
जम्मू और कश्मीर- 54.21%
झारखंड- 61.90%
लद्दाख-67.15%
महाराष्ट्र- 48.66%
ओडिशा- 60.55%
उत्तर प्रदेश-55.80
पश्चिम बंगाल- 73.00% pic.twitter.com/Uais1kahS5
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ मतदान करने पहुंचे।
नई दिल्ली । Lok Sabha Elections 2024LIVE Updates : देशभर के 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान होगा। पांचवे चरण में कुल 49 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं। इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा। इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।
पांचवें दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच सीटें शामिल हैं। इसके अलावा, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है। जिसके लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान शुरू किए जाएंगे।
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates। अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, “वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं…”
#WATCH अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, “वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं…” pic.twitter.com/tDt92NpUbY
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates। मुंबई: मतदान करने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, “यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है…मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें…”
#WATCH मुंबई: मतदान करने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, “यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है…मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें…” pic.twitter.com/c7q1XyYI6q
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates। मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने मुंबई में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “”आज खुशी का दिन है, हम सभी नागरिकों को वोट करना चाहिए।”
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates। मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “आज हम सबको ये पर्व मनाने का मौका मिला है तो हमें बाहर आकर वोट करना चाहिए ताकि 5 साल तक हमें किस तरह की सरकार चाहिए और कैसी व्यवस्था चाहिए और हम उस व्यवस्था का फायदा उठा सके।..”
#WATCH मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “आज हम सबको ये पर्व मनाने का मौका मिला है तो हमें बाहर आकर वोट करना चाहिए ताकि 5 साल तक हमें किस तरह की सरकार चाहिए और कैसी व्यवस्था चाहिए और हम उस व्यवस्था का फायदा उठा सके।..” pic.twitter.com/U6pY09jV8r
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates। मुंबई: मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मतदान किया। कहा, “बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं।…400 पार का नारा सफल होगा।”
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates। अभिनेता धर्मेंद्र ने किया मतदान। वहीं उन्होंने वोट की अपील वाले सवाल पर कहा कि, “जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है। मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं।
#WATCH वोट की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, “जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है… मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं…” https://t.co/uKa3LscJjlpic.twitter.com/o0Bu9xi2dO
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates। लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें…NDA का संकल्प 400 पार का है…”
#WATCH लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें…NDA का संकल्प 400 पार का है…” pic.twitter.com/PQm92Fvpwg
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates : अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है इसका निर्वहन करें। मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को मैंने अपना मत दिया। अभिलाषी हूं कि उन्हें कि जनता अपना प्यार उन्हें देगी।”
#WATCH अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “…आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है इसका निर्वहन करें। मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ… https://t.co/EeQjnVpNldpic.twitter.com/j7STPAohgs
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates : पांचवे चरण में 9 बजे तक 10.28% वोटिंग
UP की 14 सीटों पर 12.89% वोटिंग
अमेठी में 13.45% वोटिंग, रायबरेली में 13.60% वोटिंग
बंदा में 14.57% वोटिंग, बाराबंकी में 12.73% वोटिंग
फैजाबाद में 14.00% वोटिंग, फतेहपुर में 14.28% वोटिंग
गोंडा में 9.55% वोटिंग, हमीरपुर में 13.61% वोटिंग
जालौन में 12.80% वोटिंग, झांसी में 14.26% वोटिंग
कैसरगंज में 13.04% वोटिंग, कौशांबी में 10.49% वोटिंग
लखनऊ में 10.39% वोटिंग, मोहनलालगंज में 13.86% वोटिंग
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates : अभिनेता परेश रावल ने पांचवे चरण के मतदान के लिए मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए,जैसे उनके टैक्स में बढ़ोतरी कर दो।
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने परिवार सहिता डाला वोट, कहा, “जब हम वोट करते हैं तो बहुत गर्व महसूस होता है। मैं सबको अनुरोध करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द जाकर अपना वोट डालें।”
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates : अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात-चीत के दौरान कहा कि,’यह हमारे देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, हमें मतदान करना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि अपना वोट जरूर डालें।
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “मैंने मतदान कर दिया है…मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें…मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए…”। बता दें कि मायावती ने लखनऊ के मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “मैंने मतदान कर दिया है…मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें…मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए…” https://t.co/DY4alUYVJbpic.twitter.com/jNGG27U8Hv
कोरबा-
महादेव सट्टा एप मामला
अंतरराज्यीय सटोरियों को किया गिरफ्तार
कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोवा से 7 और कोरबा से 1आरोपियों को किया गिरफ्तार
गोवा में बैठकर महादेव पैनल से खिलाते थे सट्टा
महादेव M-100, M-151 पैनल से आई.पी.एल. सट्टा संचालित करते
छत्तीसगढ, महाराष्ट्र और हरियाणा के 7 आरोपी गिरफ्तार
सटोरियों के पास लैपटॉप ,फोन,पास बुक,चेक बुक किया जप्त
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी
20 May 2024 08:40 PM (IST)
दिल्ली पुलिस दिल्ली CM के सहयोगी विभव कुमार को उसके घर पर लेकर गई
दिल्ली पुलिस दिल्ली CM के सहयोगी विभव कुमार को उसके घर पर लेकर गई।
इससे पहले AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।
#WATCH दिल्ली पुलिस दिल्ली CM के सहयोगी विभव कुमार को उसके घर पर लेकर गई।
इससे पहले AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। pic.twitter.com/zjCVsjnJWq
जांजगीर-
नशीले टेबलेट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
3 हजार 6 सौ नग नशीले टेबलेट किए जब्त
आरोपियों से 3 मोबाइल और बाइक भी जब्त
टेबलेट खपाने की फिराक में घूम रहे थे तीनों
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
20 May 2024 08:30 PM (IST)
चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं: अमित शाह
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा..." #LokSabhaElections2024pic.twitter.com/u5NDcWDfns
भ्रम फैलाना, झूठ बोलना, लोगों को सही मुद्दों से भटकाना कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन का सोचने का तरीका है: जे.पी. नड्डा
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "भ्रम फैलाना, झूठ बोलना, लोगों को सही मुद्दों से भटकाना कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन का सोचने का तरीका है। भाजपा बहुत स्पष्ट है कि हम '400 पार' सीटें जीत रहे हैं क्योंकि हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "भ्रम फैलाना, झूठ बोलना, लोगों को सही मुद्दों से भटकाना कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन का सोचने का तरीका है। भाजपा बहुत स्पष्ट है कि हम '400 पार' सीटें जीत रहे हैं क्योंकि हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।" pic.twitter.com/jOVEI04CL6
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नापाक गठबंधन को चक्कर आने लगता है क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं
#WATCH दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नापाक गठबंधन को चक्कर आने लगता है क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं इसलिए उन्हें भय है और वे… pic.twitter.com/dYD8ZZNvh0
खरगोन-
भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट
मानसिक रुप से कमजोर थी मृतक बहन
2 दिन पहले हाथ-पैर बंधे कुएं में मिली थी लाश
आरोपी भाई दादूलाल भोगिया ने हत्या कर फेका था शव
बहन की मानसिक बीमारी से त्रस्त होकर दिया था घटना को अंजाम
बलवाड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुर की घटना, SP धर्मराज मीणा ने किया खुलासा
20 May 2024 07:55 PM (IST)
जिम संचालक ने महिला से किया दुष्कर्म
झाबुआ-
जिम संचालक ने महिला से किया दुष्कर्म
संचालक अभिषेक चतुर्वेदी पर मामला दर्ज
कोतवाली क्षेत्र की घटना, आरोपी की तलाश जारी
20 May 2024 07:47 PM (IST)
पत्रकार रईस अहमद की हत्या मामला
मनेंद्रगढ़-
पत्रकार रईस अहमद की हत्या मामला
मामले में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार तीसरा आऱोपी है नाबालिग
हत्या मामले में संलिप्त था नाबालिग आरोपी
मुख्य आरोपी आरजू खान का किया था सहयोग
घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त
2 आऱोपी की पहले हो चूकी है गिरफ्तारी
20 May 2024 07:35 PM (IST)
केंद्रीय प्रति नियुक्ति से लौटी रिचा शर्मा को मिला विभाग
ब्रेकिंग
केंद्रीय प्रति नियुक्ति से लौटी रिचा शर्मा को मिला विभाग
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव बनाई गई
सामान्य प्रशासन विभाग में जारी किया आदेश
मनोज पिंगुआ के पास था वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
20 May 2024 07:20 PM (IST)
BCLL कर्मचारियों के साथ मारपीट
भोपाल
BCLL कर्मचारियों के साथ मारपीट
बस में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट
राधापुरम इलाके में बस कंडक्टर के साथ मारपीट
मामूली विवाद में दो बदमाशों ने बोला हमला
मारपीट में टिकट मशीन भी टूटी
वीडियो वायरल
20 May 2024 06:46 PM (IST)
8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान
8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान
बिहार- 52.35%
जम्मू और कश्मीर- 54.21%
झारखंड- 61.90%
लद्दाख-67.15%
महाराष्ट्र- 48.66%
ओडिशा- 60.55%
उत्तर प्रदेश-55.80
पश्चिम बंगाल- 73.00% pic.twitter.com/Uais1kahS5
कवर्धा- सड़क हादसे में विधायक भावना बोहरा ने की पहल
मृतक परिवारों को 10-10 हजार रुपए की सहयोग राशि दी
अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा
विधायक भावना बोहरा के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे घटनास्थल
विधायक प्रतिनिधि रतिराम भट्ट ने पीड़ित परिवार से किया मुलाकात
20 May 2024 06:35 PM (IST)
पुलिस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा
पन्ना-
पुलिस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा
राजस्थान के ठग गिरोह के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 30 हजार नगद, 3 मोबाइल किए जब्त
अजयगढ़ TI बताकर मांगे थे फरियादी नागेंद्र कुमार यादव से पैसे
ठग गिरोह का एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
SP ने किया मामले का खुलासा
20 May 2024 06:30 PM (IST)
निर्माणाधीन नाले में डूबने से युवक की मौत
जशपुर-
निर्माणाधीन नाले में डूबने से युवक की मौत
नहाने के दौरान पानी में डूबा युवक
युवक का पैर फिसलने से हुआ हादसा
सन्ना थाना क्षेत्र के जांघिल झरिया की घटना
जांच में जुटी पुलिस
20 May 2024 06:30 PM (IST)
सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
सुरजपुर- सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कर रहे मांग
रसूखदारों ने शासकीय जमीन पर किया है अतिक्रमण
महिला समेत ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच कर रहे शिकायत
SDM, तहसीलदार के शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
भैयाथान के रकदा गांव की घटना
20 May 2024 06:25 PM (IST)
कलेक्टर ऋषव गुप्ता की कार्रवाई
देवास- कलेक्टर ऋषव गुप्ता की कार्रवाई
2 लिपिक और 18 पटवारियों को किया बर्खास्त
कार्य में लापरवाही के चलते की गई कार्रवाई
किसान फसल क्षतिपूर्ती वितरण में धांधली का है मामला
किसानों को मुआवजे का नहीं मिला था पैसा
किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया था शिकायत
20 May 2024 06:20 PM (IST)
कार और बाइक में टक्कर
बालोद- कार और बाइक में टक्कर
हादसे में बाइक सवार की हुई मौत
दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की घटना
20 May 2024 06:14 PM (IST)
नाबालिग बच्ची का मिला शव
बुरहानपुर- नाबालिग बच्ची का मिला शव
घर से 2 दिन पहले लापता हुई थी बच्ची
घर के पास बंद पड़े मकान में मिला शव
बेरहमी से मासूम की हत्या की गई है
SP,ASP, और CSP मौके पर मौजूद
शिकारपुरा थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस जांच में जुटी
20 May 2024 06:09 PM (IST)
पुलिसवाले सुनते नहीं हैं पर 4 जून के बाद वे जनता की सुनेंगे: CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं... 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी उसका हिस्सा होगी। दिल्ली को हम पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। हमने स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिए लेकिन कानून-व्यवस्था बहुत खराब है, पुलिसवाले सुनते नहीं हैं पर 4 जून के बाद वे जनता की सुनेंगे।"
20 May 2024 06:02 PM (IST)
तीन पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और 20 सक्रिय कारतूस बरामद किए गए हैं: DGP विकाश सहाय
अहमदाबाद: गुजरात के DGP विकाश सहाय ने कहा, ''फरवरी 2024 से ये चारों लोग अबू नाम के शख्स के संपर्क में थे, जो पाकिस्तान में रहता है और आईएसआईएस नेता है, वे सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में थे... अबू ने उन्हें भारत में आतंकी हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया... वे इतने कट्टरपंथी थे कि आत्मघाती बम विस्फोट के लिए भी तैयार हो गए... पाकिस्तानी निवासी अबू ने उन्हें श्रीलंकाई मुद्रा में 4 लाख रुपये भी दिए... उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें आईएसआईएस के साथ उनकी सक्रिय सदस्यता साबित करने वाली तस्वीरें और वीडियो हैं। मोबाइल फोन में अहमदाबाद के पास नाना चिलोडा इलाके की तस्वीर थी, जिसमें वह जगह दिख रही थी जहां आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए गोला-बारूद छिपाया गया था। बरामद स्थान से पाकिस्तान निर्मित गोला-बारूद बरामद किया गया है... तीन पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और 20 सक्रिय कारतूस बरामद किए गए हैं..."
20 May 2024 06:02 PM (IST)
आतंकवादी के पुष्टि के लिए कोलंबो में भी सत्यापन किया गया: DGP विकाश सहाय
अहमदाबाद: गुजरात के DGP विकाश सहाय ने कहा, ''सूचना मिली थी कि 4 लोग मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं। ये चार पूरी तरह से आईएसआईएस विचारधारा से कट्टरपंथी हैं और आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए भारत आने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, वे 18 या 19 मई को रेलवे या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे... दक्षिण से आने वाली ट्रेनों और उड़ानों की यात्री सूची का विश्लेषण किया गया... ये सभी 4 लोग इंडिगो की उड़ान के माध्यम से एक ही पीएनआर नंबर पर चेन्नई से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे थे। पुष्टि के लिए कोलंबो में भी सत्यापन किया गया..."
20 May 2024 05:53 PM (IST)
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार आईएसआईएस आतंकियों को किया गिरफ्तार
अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया, चारों आरोपी श्रीलंकाई नागरिक हैं।
20 May 2024 05:53 PM (IST)
लोग बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं: उमर अब्दुल्ला
ड्रगमुल्ला, कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "लोग बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां पिछली बार की तुलना में वोट ठीक संख्या में न पड़े हों। मैं लोगों से अपील करूंगा कि बाहर आकर वोट करें..." गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, "मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि 1990 से पहले के चुनाव में लोगों ने जिस तरह से हिस्सा लिया वो क्या था? उस समय श्रीनगर में 70-80% वोट पड़ते थे..."
20 May 2024 05:52 PM (IST)
अरविंद केजरीवाल जो पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे अब एक अपराधी के साथ खड़े हैं: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
पंजाब: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि वे राजनीति में कभी नहीं आएंगे लेकिन वे राजनीति में आए, उन्होंने कहा था वे कभी गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया। जिस सरकार के खिलाफ उन्होंने आंदोलन किया था आज उन्हीं के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थी लेकिन अब उन्हीं की पार्टी की सांसद के साथ उन्हीं के कार्यालय में दुर्व्यवहार हुआ और इसके साक्ष्य मिटाने का पाप वे कर रहे हैं... अरविंद केजरीवाल जो पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे अब एक अपराधी के साथ खड़े हैं..."
20 May 2024 05:21 PM (IST)
अभिनेता सलमान खान ने किया मतदान
मुंबई: अभिनेता सलमान खान लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान करने पहुंचे।
20 May 2024 05:20 PM (IST)
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया मतदान
मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान किया।
20 May 2024 05:19 PM (IST)
एक भारतीय नागरिक होने के नाते वोट करना बहुत महत्वपूर्ण है: नीता अंबानी
एक भारतीय नागरिक होने के नाते वोट करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह हमारा अधिकार और हमारी ज़िम्मेदारी है। मैं हर भारतीय से वोट करने की अपील करती हूं: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी
20 May 2024 05:17 PM (IST)
अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन ने किया मतदान
मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान किया।
20 May 2024 05:10 PM (IST)
चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ मतदान करने पहुंचे
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ मतदान करने पहुंचे।
20 May 2024 04:55 PM (IST)
यह टूकड़े-टूकड़े गैंग देश को कमजोर करता है: भाजपा नेता गिरिराज सिंह
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, "मैंने उन्हें(कन्हैया कुमार) 4 लाख से ज्यादा वोटों से बेगूसराय में हराया और ऐसा हराया कि वे CPI(M) छोड़कर सीधा राहुल गांधी के साथ जुड़ गए और अब दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ने आए हैं जो एक बड़े जमीनी नेता, एक प्रसिद्ध व्यक्ति, एक बहुत अच्छे सांसद हैं... यह टूकड़े-टूकड़े गैंग देश को कमजोर करता है... इन्होंने ही कहा था न 'अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे क़ातिल जिंदा हैं', शराब वही है बस बोतल नई है..."
20 May 2024 04:47 PM (IST)
हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है...कल तक TMC कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रहे हैं कि हम INDI गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और TMC के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।"
20 May 2024 04:42 PM (IST)
हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है...कल तक TMC कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रहे हैं कि हम INDI गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और TMC के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।"
20 May 2024 04:41 PM (IST)
जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी: अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, "यह बहुत दुखद घटना है... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जांच के बाद हादसे के कारण का पता चलेगा। प्रशासन अभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी..."
20 May 2024 04:32 PM (IST)
पवित्र धरोहर से हो रहा खिलवाड़ बंद किया जाएगा: PM Modi
ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनते ही जनता-जनार्दन की पवित्र धरोहर से हो रहा खिलवाड़ बंद किया जाएगा।
20 May 2024 04:23 PM (IST)
प्रशासन घायलों को हर संभव मदद कर रही है: उपमुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, "प्रारंभिक तौर पर जानकारी आ रही है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और यह घटना घटी लेकिन विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद पता चलेगी... प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है और जांच के बाद ही हादसे के कारण का पता चलेगा... प्रशासन घायलों को हर संभव मदद कर रही है..."
20 May 2024 04:23 PM (IST)
भाजपा नेता अमित शाह: सोनिया गांधी अपने बेटे को PM बनाना चाहती हैं और हुड्डा जी अपने बेटे को CM
हरियाणा: झज्जर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा, "सोनिया गांधी अपने बेटे को PM बनाना चाहती हैं और हुड्डा जी अपने बेटे को CM बनाना चाहते हैं। जो बेटों के लिए काम करे वे झज्जर के युवाओं के लिए काम कर सकता है क्या?..."
20 May 2024 04:14 PM (IST)
कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ | कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई: अभिषेक पल्लव, कवर्धा SP
20 May 2024 04:05 PM (IST)
कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई
छत्तीसगढ़ | कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई, आठ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है: अभिषेक पल्लव, कवर्धा एसपी
छत्तीसगढ़ | कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई, आठ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है: अभिषेक पल्लव, कवर्धा एसपी
बुरहानपुर- नाबालिग बच्ची का मिला शव
घर से 2 दिन पहले लापता हुई थी बच्ची
घर के पास बंद पड़े मकान में मिला शव
बेरहमी से मासूम की हत्या की गई है
SP,ASP, और CSP मौके पर मौजूद
शिकारपुरा थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस जांच में जुटी
20 May 2024 03:46 PM (IST)
गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया
मुंबई: गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया... गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने कहा, "आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है... मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि बाहर निकलकर मतदान करें..."
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान किया
मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, "वोट देना बहुत महत्वपूर्ण हैं, तो सभी से अनुरोध है कि वे जाकर वोट दें।"
#WATCH मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए मतदान किया।
उन्होंने कहा, "वोट देना बहुत महत्वपूर्ण हैं, तो सभी से अनुरोध है कि वे जाकर वोट दें।" pic.twitter.com/YmqknIJRWm
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे....
बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जनसभा....*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 3.20 बजे दिल्ली में लोकसभा नार्थ वेस्ट दिल्ली में जनसभा करेंगे....
रात्रि 8.30 बजे लोकसभा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नेहरू विहार मुखर्जी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.....
20 May 2024 03:00 PM (IST)
मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
कवर्धा-
मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में 15 लोगों की मौत
तेंदूपत्ता तोड़कर वापल लौट रहे थे मजदूर
कूकदूर थाना क्षेत्र का मामला
20 May 2024 02:53 PM (IST)
कटनी- अनिल इंडस्ट्रीज के साथ दो और व्यापारियों ठिकानों पर छापा
कटनी-
अनिल इंडस्ट्रीज के साथ दो और व्यापारियों ठिकानों पर छापा
80 से जायदा ठिकानों पर इंकम टैक्स की कार्रवाई जारी
रायपुर जबलपुर भोपाल और कटनी IT की टीम ने मारा छापा
IT की टीम के साथ पुलिस टीम भी मौजूद
करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी का मामला आ सकते है सामने