Jharkhand Accident News Today: साल का पहला दिन बना गया जिंदगी का अंतिम दिन, दर्दनाक हादसे में 6 युवकों की मौत, देखकर कांप उठी लोगों की रूह | 6 people dies in Major Road Accident After New Year Party

Jharkhand Accident News Today: साल का पहला दिन बना गया जिंदगी का अंतिम दिन, दर्दनाक हादसे में 6 युवकों की मौत, देखकर कांप उठी लोगों की रूह

Jharkhand Accident News Today! साल का पहला दिन बना गया जिंदगी का अंतिम दिन, दर्दनाक हादसे में 6 युवकों की मौत, देखकर कांप उठी लोगों की रूह

Edited By :   Modified Date:  January 1, 2024 / 12:11 PM IST, Published Date : January 1, 2024/12:11 pm IST

खगड़िया: Jharkhand Accident News Today केंद्र और राज्य की सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए सतर्कता के साथ जश्न मनाने की हिदायत दी थी। बावजूद इसके युवा नियमों को ताक में रखकर जश्न मनाते हैं और इसी के चलते हादसा हो जाता है। नए साल पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग नए साल का जश्न मनाने गए थे और लौटते वक्त हादसा हो गया।

Read More: Road Accident in Sakti: मामत में बदली नए साल की खुशियां, सड़क हादसे में उपसरपंच और पटवारी पति की मौत, 4 घायल

Jharkhand Accident News Today मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के 7 युवक नए साल की पार्टी मनाने गए थे। बताया गया कि बताया कि यह सभी युवक आपस में दोस्त हैं और रात में कॉलोनी में ही लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया था। आयोजन के बाद अचानक इनमें पिकनिक की योजना बनी और सभी कार से निकल गए। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।

Read More: Vishnudeo sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़वासियों पर कल बरसेगी ‘विष्णुदेव’ की कृपा, धान का 3100 रुपए भुगातन, महतारी वंदन योजना पर साय कैबिनेट लगा सकती है मुहर

बताया गया​ कि घटना सुबह पांच बजे की है, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और गोल चक्कर टकराते हुए पेड़ से जा टकराई। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को कार से बाहर निकाला। बताया गया कि सभी मृतक कार में ही फंसे हुए थे। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More; Diesal-Petrol Shortage: जल्द ही गाड़ी का टेंक करा लें फुल, नए साल पर राजधानी में डीजल-पेट्रोल की होगी किल्लत

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers