प्रायमरी और मिडिल स्कूलों को खोलने का फैसला, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

प्रायमरी और मिडिल स्कूलों को खोलने का फैसला! 6 to 8 Class Schools will Open from August 23 in Uttar Pradesh

  •  
  • Publish Date - August 16, 2021 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है वहां अभी भी पाबंदियां लागू है। अनलॉक के साथ ही कुछ राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

Read More: ट्रक ने मंदिर से लौट रहे बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, तीन की मौके पर मौत

मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने प्रायमरी और सेकेंडरी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि कक्षा 6 से 8वीं 23 अगस्त से और कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे। फिलहाल स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

Read More: शमी और बुमराह ने बल्लेबाजी में जलवा दिखाकर इंग्लैंड की नकेल कसी, भारत दे सकता है मुश्किल लक्ष्य

इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला किया था। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

Read More: ऑनलाइन क्लास मिस कर रहा था होनहार छात्र, सोन सूद ने दिलाया स्मार्ट मोबाइल