उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: January 31, 2021 1:55 pm IST

देहरादून, 31 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96,129 हो गई।

इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 2,437 और लाभार्थियों को कोविड के टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ अब तक कुल 31,228 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

यहां राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से सर्वाधिक 28 मामले देहरादून जिले में दर्ज किये गये जबकि हरिद्वार में 12, नैनीताल में 10, उधमसिंह नगर में नौ और चंपावत और रूद्रप्रयाग में एक—एक मामला सामने आया। प्रदेश के 13 में से सात जिलों में इस महामारी का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

 ⁠

बुलेटिन के अनुसार राज्य में रविवार को एक और मरीज की मौत हो गयी। अब तक महामारी से 1644 मरीज जान गंवा चुके हैं।

इसके अनुसार प्रदेश में 86 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 91,966 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1175 है।

बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 1344 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

भाषा दीप्ति देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में