मतगणना के लिये 64 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई : पंजाब के सीईओ

मतगणना के लिये 64 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई : पंजाब के सीईओ

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 04:51 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 04:51 PM IST

चंडीगढ़, तीन जून (भाषा) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी. ने सोमवार को बताया कि मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए कुल 64 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू होगी। शनिवार को हुए मतदान में पंजाब में 62.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

पंजाब के सीईओ ने कहा, “विभिन्न राज्यों के अखिल भारतीय सेवाओं और सिविल सेवा संवर्गों से चुने गए कुल 64 मतगणना पर्यवेक्षक मतगणना प्रक्रिया की देखरेख करेंगे।”

उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है कि मतों की गिनती पारदर्शी, प्रभावी तरीके से तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए की जाए।

सिबिन सी. ने बताया कि राज्य में 48 भवनों और 27 स्थानों पर कुल 117 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर स्थान जिला मुख्यालयों में स्थित हैं, सात स्थान जिला मुख्यालयों के बाहर हैं – ये अजनाला, बाबा बकाला, अबोहर, मलोट, धूरी, छोकरा राहों-नवां शहर, और खूनी माजरा (खरार) हैं।

सीईओ ने कहा कि इन मतगणना केंद्रों के स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

उन्होंने कहा, “ये स्ट्रांग रूम डबल लॉक सिस्टम से सुरक्षित हैं और इनकी लगातार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।”

पंजाब के सीईओ ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अधिकृत कर्मचारी प्रत्येक स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुरक्षा की निगरानी कर सकते हैं, जिसमें आसपास के क्षेत्र का लाइव फुटेज दिखाया जाता है।

भाषा प्रशांत मनीषा

मनीषा