राजस्थान में आठ जिलों की 15 नगरपालिकाओं के उपचुनाव में 69.84 फीसद मतदान

राजस्थान में आठ जिलों की 15 नगरपालिकाओं के उपचुनाव में 69.84 फीसद मतदान

  •  
  • Publish Date - July 26, 2021 / 10:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान में आठ जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के उपचुनाव में 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटा डाला। सबसे ज्यादा मतदान झुंझुनूं जिले की खेतड़ी नगर पालिका में हुआ जहां 88.16 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि आठ जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों में कोविड-19 संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 60 उम्मीदवारों ने 67 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। समीक्षा और नाम वापसी के बाद शेष रहे 43 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतगणना दिवस को होगा।

उन्होंने बताया कि चूरू के रतन नगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए पांच अगस्त को चुनाव होगा। जयपुर जिले की तिगरिया ग्राम पंचायत में 29 जुलाई को होगा पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर जिले की ग्राम पंचायत तिगरिया, पंचायत समिति गोविन्दगढ के वार्ड संख्या-12 के लिए बूथ संख्या 300 पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी आ जाने और मतगणना के दौरान परिणाम प्रदर्शित नहीं होने के कारण 25 जुलाई को हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया गया है।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

ताजा खबर