दिल्ली में कोरोना के 699 नये मामले, संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना के 699 नये मामले, संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 09:42 PM IST,
    Updated On - April 9, 2023 / 09:42 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

शहर में कोविड-19 से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में, हालांकि कहा गया है कि केवल एक मामले में ही कोविड-19 मृत्यु का प्राथमिक कारण था।

बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,14,637 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,540 हो गयी है।

दिल्ली में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये थे।

राजधानी में शुक्रवार को 733 नये मामले दर्ज किये गये थे, जो 19.93 प्रतिशत की संक्रमण दर से पिछले सात महीने से अधिक समय का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था।

बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3,305 नमूनों की जांच की गयी।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश