Rajasthan News: मिट्टी का टीला ढहने से दबे 7 लोग, महिला समेत 2 की मौत, पांच की हालत गंभीर

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में मिट्टी का टीला ढह गया और 7 लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 11:00 AM IST

Rajasthan News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के भरतपुर में मिट्टी का टीला ढह गया और 7 लोग मलबे में दब गए।
  • इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
  • हादसे में पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

भरतपुर: Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में एक बड़ा हादसा हुआ हैं। यहां एक मिट्टी का टीला ढह गया और 7 लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है और 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death Kaise Hui: शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर सनसनीखेज खुलासा! खुद को जवान रखने के लिए इन खतरनाक दवाओं का करती थी सेवन

दो लोगों की हुई मौत

Rajasthan News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा राजस्थान के भरतपुर में हुआ है। यहां पाइपलाइन के गड्ढे से मिट्टी निकालने के समय मिट्टी का टीला ढह गया। टीला ढहने से वहां मौजूद 7 लोग मिट्टी में दब गए। मिट्टी में दबे सभी लोगों को JCB की मदद से निकाला गया। मिट्टी में दबने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Bumper Returns: FD निवेशकों के लिए खुशखबरी! SBI समेत इन बैंकों की स्कीमें दे रही हैं दमदार ब्याज… 

पुलिस ने शुरू की जांच

Rajasthan News: गंभीर रूप से घायल पाँचों लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि, सभी लोग फतेहपुर सीकरी के उत्तू के रहने वाले थे।