रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें: पितृपक्ष में राजधानी से चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेन, इस तारीख को रवाना होगी पहली ट्रेन

indian railway : रेल यात्रियों को लेकर अच्छी खबर है। पितृपक्ष में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे 7 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ये 7 ...

रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें: पितृपक्ष में राजधानी से चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेन, इस तारीख को रवाना होगी पहली ट्रेन

Printing Press of Railways :

Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 24, 2022 8:56 pm IST

भोपाल।  indian railway : रेल यात्रियों को लेकर अच्छी खबर है। पितृपक्ष में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे 7 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ये 7 स्पेशल ट्रेनें बिहार और भोपाल के बीच चलेंगी। रानी कमलापति से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 9, 14, 19, 24, 17 और 22 सितंबर को स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल मंडल ने ये निर्णय लिया है। 9 सितंबर को पहली ट्रेन गया के लिए रवाना होगी। चार ट्रिप जाने और तीन ट्रिप वापस लौटने के लिए होगी।

पितृपक्ष पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियां चलेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें
विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  क्या मेड इन इंडिया होने जा रहा है iPhone 14 ! इस महीने लांच हो सकता है नया मॉडल

ऐसी रहेगी कोच कंपोजीशन
ट्रेन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 17 (एलएचबी) कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः  राजधानी में भाजयुमो का हल्ला बोल: BJYM के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह गिरफ्तार, पुलिस से हुई झड़प

ये ट्रेनें चलेगी

– गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 9, 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे विदिशा, दोपहर 2.40 बजे गंजबासौदा, दोपहर 3.50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12, 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 7.05 बजे बीना स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 7.38 बजे गंजबासौदा, सुबह 8.10 बजे विदिशा और सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः  LIVE: युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मचाया गदर! CM हाउस घेरने निकले कार्यकर्ता


लेखक के बारे में