नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,809 मामले सामने आए और 1,133 मौतें हुईं।
पढ़ें- कोविड सेंटर में पोस्टेड 150 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, 5 महीने से स्टायपंड नहीं मिलने का आरोप
देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,80,423 है जिसमें 8,83,697 सक्रिय मामले, 33,23,951 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 72,775 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- डीएड, बीएड शिक्षक अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल स्थगित,…
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक (7 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,98,621 सैंपल को टेस्ट सिर्फ सोमवार को किए गए।
पढ़ें- गायत्री नर्सिंग होम संचालक की मौत, अस्पताल के चेंबर…
वहीं राहत की बात है कि भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 32.5 लाख से ज़्यादा हुई। राष्ट्रीय रिकवरी रेट 77% के पार पहुंचा है।