surajpur news/ image source: IBC24
कोलकाता, 29 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में चार नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत शनिवार तक अनुमानित 7.65 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आयोग ने एक भी पात्र मतदाता के न छूटने का दावा किया।
अधिकारी ने बताया कि 99.85 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं।
कुल 7.03 करोड़ प्रपत्र पहले ही डिजिटल किए जा चुके हैं, जो अब तक वितरित कुल गणना प्रपत्र का 91.77 प्रतिशत है।
भाषा आशीष सुभाष
सुभाष