जम्मू-कश्मीर में कोविड के 771 नये मामले, और सात लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोविड के 771 नये मामले, और सात लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 8, 2022 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

श्रीनगर, आठ फरवरी (भाषा) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड के 771 नये मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 4,48,105 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं संक्रमण से सात लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,728 हो गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में से 408 मामले जम्मू संभाग से जबकि 363 मामले कश्मीर संभाग से आए हैं।

उन्होंने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 238 नये मामले आए हैं जबकि श्रीनगर जिले में 172 नये मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल कोविड के 12,358 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 4,31,019 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से सात लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,728 हो गई है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा