8th Pay Commission Salary Structure: 8वें वेतन आयोग में कितनी होगी मिनिमम सैलरी? आ गया सैलरी कैलकुलेटर का फॉर्मूला / Image: IBC24 Customized
नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Hike दिवाली के बाद सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। सरकार प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों, फैमिली पेंशन धारकों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की घोषणा कर दी है। इस संबंध में वत्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट गई है।
7th Pay Commission DA Hike जारी आदेश में कहा गया है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। दरअसल, वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत था, लेकिन सरकार के बढ़ोतरी के बाद अब 58 प्रतिशत हो गई है। यह एक जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। जुलाई से लेकर सितंबर तक डीए की अतिरिक्त किस्त की बकाया राशि नकद दी जाएगी।
वहीं, सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पेंशन धारकों और फैमिली पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत मंत्रिमंडल के 15 अक्टूबर के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत पेंशन हासिल कर रहे सरकारी पेंशन धारकों और फैमिली पेंशन धारकों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है।