DA Hike Updates: 12 दिन बाद सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी साल की पहली गुड न्यूज! 51% पहुंचेगा DA? जानें लेटेस्ट अपडेट
7th pay commission and DA Hike Updates: After 12 days: गुड न्यूज यह है कि महंगाई भत्ता 50 फीसदी मिलना लगभग तय है। क्योंकि, पिछले आंकड़े तक ही महंगाई भत्ता इसके करीब पहुंच चुका है।
7th pay commission
7th pay commission, DA Hike Updates: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाले 12 दिन शानदार रहने वाले हैं। केद्रीय कर्मचारियों को 31 जनवरी का इंतजार रहेगा। इस दिन कर्मचारियों को साल 2024 की बड़ी गुड न्यूज मिलने वाली है। इस दिन महंगाई भत्ते का नया आंकड़ा जारी होगा। इसके बाद जनवरी 2024 से कितना महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा, यह तय हो जाएगा।
गुड न्यूज यह है कि महंगाई भत्ता 50 फीसदी मिलना लगभग तय है। क्योंकि, पिछले आंकड़े तक ही महंगाई भत्ता इसके करीब पहुंच चुका है। रिटेल और थोक महंगाई दर में जबरदस्त उछाल से इशारा मिल चुका है कि महंगाई भत्ते के आंकड़े में भी जबरदस्त उछाल हो सकता है।
दिसंबर एआईसीपीआई का करना होगा इंतजार
हाला कि ये कन्फर्म हो चुका है कि कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल जाएगा। लेकिन, अभी 51 फीसदी मिलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि, दिसंबर एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर्स अभी बाकी है। अगर इंडेक्स में तेज उछाल आता है तो जनवरी में महंगाई भत्ताये 50.52 अंकों तक पहुंच सकता है, ऐसी स्थिति में महंगाई भत्ता 51 फीसदी भी हो सकता है। लेकिन, मौजूदा ट्रेंड्स को देखें तो 50 फीसदी कन्फर्म हो चुका है। इसमें 4 फीसदी का इजाफा होना लगभग तय है।
50 फीसदी के बाद 0 होगा डीए
आपको बता दें कि जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा। लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा। इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगा। 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 50 फीसदी का 9000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा।

Facebook



