7th pay commission latest update 2021 : सरकारी मंत्रालयों और विभागों में गैरजरूरी खर्च में हो रही भारी कटौती | 7th pay commission latest update 2021

7th pay commission latest update 2021 : सरकारी मंत्रालयों और विभागों में गैरजरूरी खर्च में हो रही भारी कटौती

7th pay commission latest update 2021 : सरकारी मंत्रालयों और विभागों में गैरजरूरी खर्च में हो रही भारी कटौती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 23, 2021/9:07 am IST

7th pay commission latest update 2021

नई दिल्ली । कोरोना संकट के कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी कमजोर होने की बीच केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में गैरजरूरी खर्च में कटौती करने का निर्णय लिया है। फिलहाल सरकार की तरफ से सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में गैरजरूरी खर्च में 20 फीसदी तक की कमी करने का फैसला लिया गया है।

पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर जोरदार धमाका, 2 की मौत, 17 घायल

इसके तहत केंद्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों के चाय-स्नैक्स से लेकर हवाई यात्रा तक में कटौती हुई है। हालांकि इस फैसले में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए होने वाले कार्यों को अलग रखा गया है। इस मामले पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 18 जून को एक आदेश जारी किया है।

पढ़ें- ESIC की इस स्कीम से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, नौकरी छ…

इसके तहत सेमीनार आदि में चाय, स्नैक्स, आदि में होने वाले खर्च में कमी लाने के लिए कहा गया है।
हालांकि श्रम मंत्रालय ने कहा है कि सरकार का न्यूनतम वेतन और राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी तय करने में विलंब का कोई इरादा नहीं है। इस तरह कि खबरें आई थीं कि इस मुद्दे पर तीन साल के कार्यकाल वाले विशेषज्ञ समूह के गठन का मकसद न्यूनतम वेतन और राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन तय करने में विलंब करना है।

पढ़ें- आखिर जानवर कौन? पपी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट…..

7th pay commission latest update 2021

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है। विशेषज्ञ समूह जल्द से जल्द सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपेगा।’’ इस बीच वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जोर देकर कहा कि स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय ग्राहकों की जमा राशि में 2019 से गिरावट आई है। मंत्रालय ने कहा कि वह स्विस अधिकारियों से इस बारे में तथ्य मांग रहा है। साथ ही उनसे 2020 में व्यक्तियों और इकाइयों द्वारा जमा कराई गई राशि में बदलाव की संभावित वजह की भी जानकारी मांगी गई है।

पढ़ें- 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘पश्चाताप’ में मुंडवाया स…

इन खबरों के बाद मंत्रालय ने यह स्पष्टीकरण दिया है। इससे पहले इसी महीने मंत्रालय ने घोषणा की थी कि केंद्र ने इस मुद्दे पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अजित मिश्रा की अगुवाई में एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया है। यह समूह न्यूनतम वेतन और मजदूरी तय करने के लिए तकनीकी जानकारी और सिफारिशें देगा। विशेषज्ञ समूह का कार्यकाल तीन साल का है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘मीडिया के कुछ वर्गों में इस तरह की खबरें आई है कि अंशधारकों का मानना है कि यह सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन और राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी तय करने में देरी का प्रयास है।’’

7th pay commission latest update 2021

 

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
7th pay commission 7th pay commission update 7th pay commission salary 7th pay commission update news 7th pay commission employee salary news 7th pay commission news 7th pay commission hindi news 7th pay commission national news 7th pay commission