7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA में हुआ 4% का शानदार इजाफा, अब खाते में आएगी इतनी मोटी रकम, सरकार ने किया ऐलान
7th Pay Commission Latest Update : 7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA में हुआ 4% का शानदार इजाफा, अब खाते में आएगी इतनी मोटी रकम, सरकार ने किया ऐलान
नई दिल्ली। 7th Pay Commission Latest Update : नया साल हर किसी के लिए कुछ नया लेकर आता है। देश करे अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपनी जनता के लिए कुछ ख़ास करते रहते हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नए साल का एक बेहतरीन तोहफा दिया है। नए साल की शुरुआत के साथ ही तमिलनाडु राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी (7th pay Commission) इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही अब इन्हें मिलने वाला Dearness Allowance (DA) 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है।
अब 38 फीसदी हो गया DA
7th Pay Commission Latest Update : बताया जा रहा है कि तमिलनाडु सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी में शानदार इजाफा होगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहली जनवरी 2023 को शिक्षकों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है। अब तक कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था, जो अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है।
ओडिशा ने भी दिया तोहफा
आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत में तमिलनाडु सरकार के साथ-साथ 2023 की शुरुआत से ऐन पहले ओडिशा सरकार भी इस तरह का फैसला ले चुकी है। दरअसल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार ने भी 4 फीसदी DA हाइक देते हुए अपने कर्मचारियों की नई साल को शानदार बनाने का काम किया है। वहीं त्रिपुरा सरकार भी महंगाई भत्ते में इजाफा कर चुकी है।

Facebook



