8 died due to spurious liquor in punjab | Punjab Liquor Case: मुख्यमंत्री के जिले में जहरीली शराब पीने से 8 की मौत.. 12 लोग अस्पताल में भर्ती, 4 पुलिस की गिरफ्त में

Punjab Liquor Case: मुख्यमंत्री के जिले में जहरीली शराब पीने से 8 की मौत.. 12 लोग अस्पताल में भर्ती, 4 पुलिस की गिरफ्त में

Edited By :   Modified Date:  March 22, 2024 / 07:37 AM IST, Published Date : March 22, 2024/7:37 am IST

पंजाब: संगरूर में जहरीली शराब (8 died due to spurious liquor in punjab) ने कहर ढाया है। यहां पर जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोगों का इलाज चल रहा है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि सूबे के मुखिया भगवंत मान के जिले का यह मामला है।

Dhan Lakshami Yoga: श्री गणेश बनाएंगे हर बिगड़े काम.. इन तीन राशियों की पलट जाएगी किस्मत, संतान प्राप्ति का भी प्रबल योग

स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला और एडीजीपी हरचरण भुल्लर, सरताज चाहल एसएसपी संगरूर और जतिंदर जोरवाल डीसी संगरूर की तरफ़ से जहरीली शराब मामले में प्रेस कांफ्रेंस की गई और बताया कि चार लोगों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में चार दोषियों को पुलिस ने नकली शराब बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया है और धारा 302 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

CG Weather Update: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से प्रिंटर, लैपटॉप, 200 लीटर एथेनॉल, शराब की खाली बोतलें, (8 died due to spurious liquor) बोतलों के ढक्कन, शराब की बोतलों पे लगाने वाले नकली स्टीकर, बोतल के ढक्कन पर लगाने वाली पंजाब सरकार की नकली सील, बॉटल बंद करने वाली मशीन, कई नकली शराब की बॉटल सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद की गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp