पटियाला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और छात्रों समेत 80 कोरोना संक्रमित, छात्रावास से मेडिकल छात्रों को निकालने का निर्देश

पंजाब के पटियाला में सरकारी राजेंद्र अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, छात्रों और सहायक कर्मचारियों समेत कुल 80 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2022 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

Patiala Medical College

चंडीगढ़, चार जनवरी (भाषा) पंजाब के पटियाला में सरकारी राजेंद्र अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, छात्रों और सहायक कर्मचारियों समेत कुल 80 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पटियाला में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं।

read more: दिल्ली के बाद अब यूपी में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू! किन-किन पर बढ़ेगी पाबंदी..यहां देखिए

Patiala Medical College

पंजाब में सोमवार को 419 मामले सामने आए थे जिसमें से पटियाला के 143 मामले थे। इसके साथ ही शहर में संक्रमण की दर 23.95 प्रतिशत दर्ज की गई। जिले के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि राजेंद्र अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के 22 रेजिडेंट डॉक्टरों, 34 चिकित्सा छात्रों, नौ शिक्षकों तथा 15 सहायक और पैरामेडिकल कर्मचारियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

read more: स्टरलाइट पावर ने मध्य प्रदेश में खरगोन पारेषण परियोजना शुरू की

अधिकारियों ने कहा कि कोविड जांच कराने के बाद छात्रावास से लगभग एक हजार चिकित्सा छात्रों को निकालने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जिनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि होगी उन्हें पृथक कर दिया जाएगा।