दिल्ली-एनसीआर के 80 प्रतिशत परिवारों में एक या एक से अधिक लोग जहरीली हवा से जूझ रहे हैं: सर्वेक्षण

दिल्ली-एनसीआर के 80 प्रतिशत परिवारों में एक या एक से अधिक लोग जहरीली हवा से जूझ रहे हैं: सर्वेक्षण

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 08:31 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार हफ्तों के दौरान हर 10 में से आठ परिवार में एक या एक से अधिक सदस्य को जहरीली हवा से परेशानी हुई है, जबकि दस में से चार परिवार में चार या अधिक लोग इस कारण बीमार पड़ गए हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।

सर्वेक्षण में दिल्ली-एनसीआर के निवासियों से पूछा गया था, “पिछले चार हफ्तों में आपके परिवार में (बच्चों समेत) कितने लोग जहरीली हवा या प्रदूषण से प्रभावित हुए?”

इस सवाल के जवाब में दिल्ली-एनसीआर के 18,253 निवासियों में से 36 प्रतिशत ने बताया कि उनके परिवार के चार या इससे अधिक सदस्य जहरीली हवा से प्रभावित हुए। वहीं, 21 प्रतिशत ने कहा कि उनके परिवार में दो से तीन सदस्य इस समस्या से प्रभावित हुए, जबकि उतनी ही संख्या में लोगों ने बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य को प्रदूषण संबंधित समस्याएं हुईं।

सर्वेक्षण में दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के निवासियों से 53,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। इस सर्वेक्षण में 61 प्रतिशत उत्तरदाता पुरुष थे जबकि 39 प्रतिशत महिलाएं थीं।

दिवाली के बाद से शहर में धुंध की परत छाई हुई है और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही है, जो कभी-कभी ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच जाती है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश