राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,125 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,125 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 11:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,125 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,125 नए मामले सामने आए जिनमें राजधानी जयपुर में 2,300, जोधपुर में 707, उदयपुर में 657, भरतपुर में 478, कोटा में 458 और अलवर में 408 मामले दर्ज किए गए।

इसके साथ ही राज्य में आज 14,884 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में कोविड-19 के 80,488 उपचाराधीन मामले हैं।

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जो 21 मौत हुईं, उनमें जयपुर-जोधपुर में पांच पांच, अजमेर, बाड़मेर,बीकानेर, झालावाड़ में दो-दो, करौली, नागौर, उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल मिलाकर 9,202 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम तक राज्य में 9,15,79,359 पात्र लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जिनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8,78,99,868 और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 28,82,746 और एहतियाती सुरक्षा खुराक पाने वालों की संख्या 7,96,745 है।

भाषा कुंज पृथ्वी नेत्रपाल

नेत्रपाल