अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 85 नए मामले, चार और मरीजों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 85 नए मामले, चार और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 4, 2020 / 07:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

ईटानगर, चार नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,083 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 42 पर पहुंच गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि यहां स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की मंगलवार को मौत हो गई और वेस्ट कामेंग में स्थित सैन्य अस्पताल में एक अन्य मरीज ने दम तोड़ दिया।

जाम्पा ने कहा, “नए मरीजों में सेना का एक कर्मी और दो स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं।”

अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 1,674 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 13,367 मरीज ठीक हो चुके हैं।

भाषा यश शाहिद

शाहिद