85 हजार उपभोक्ताओं के कटेंगे बिजली कनेक्शन, विद्युत विभाग ने बनाया लिस्ट, सामने आई ये वजह

electricity connections cut : योजना का लाभ नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है

  •  
  • Publish Date - February 16, 2022 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नोएडा (उप्र)।  गौतमबुद्ध नगर का विद्युत विभाग 85 हजार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटेगा। यह अभियान अगले सप्ताह से शुरू होगा। बिजली का बिल एकमुश्त चुकाने की योजना का लाभ नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

गौतमबुद्ध नगर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि जनपद में 1.27 लाख लोगों ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए निगम की ओर से एकमुश्त समाधान योजना लायी गयी थी और केवल 42 हजार लोगों ने इसका लाभ उठाया। बाकी के उपभोक्ताओं ने अभी तक बिल जमा नहीं किया।

यह भी पढ़ें:  भाजपा नेताओं के बार-बार चिल्लाने और धरना देने से कोई सांस्कारिक नहीं बन सकता: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

उन्होंने बताया कि ऐसे में 85 हजार उपभोक्ताओं को सूचीबद्ध किया गया है। इनके खिलाफ आगामी सप्ताह से कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कनेक्शन काटने के बाद यदि कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा किए कनेक्शन को जोड़ता है, तो उस पर चोरी का मामला दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।