राजस्थान के 8653 गांवों में 2256 करोड़ रुपये की लागत से होगा कचरा प्रबंधन | 8653 villages in Rajasthan to have waste management at a cost of Rs 2256 crore

राजस्थान के 8653 गांवों में 2256 करोड़ रुपये की लागत से होगा कचरा प्रबंधन

राजस्थान के 8653 गांवों में 2256 करोड़ रुपये की लागत से होगा कचरा प्रबंधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : November 24, 2020/1:37 pm IST

जयपुर, 24 नवम्बर (भाषा) राजस्थान के 8653 गांवों में 2256 करोड़ रुपये की लागत से ठोस और तरल कचरा प्रबंधन किया जायेगा। इससे जहां ग्रामीणों को स्वच्छ परिवेश मिलेगा बल्कि इस अपशिष्ट प्रबंधन से उन्नत खेती हेतु प्राकृतिक खाद भी मिलेगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वह स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में स्वच्छ गांव अभियान में ग्राम संगठनों और स्वयं सहायता समूह की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। सिंह ने बताया कि राज्य में 10179 सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा किया गया है।

जिला परिषद जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अथहर आमिर खान ने राज्य में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन पर विराट नगर में प्रस्तावित पायलेट परियोजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन पेश किया।

भाषा पृथ्वी कुंज देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)