पेशावर, 24 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में क्वेटा जाने वाली एक यात्री ट्रेन का एक डिब्बा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। मार्च के बाद से यह इस तरह का तीसरा हमला है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
स्टेशन मास्टर मुर्तजा खान ने सिबी में संवाददाताओं से कहा, ‘प्रांत के सिबी जिले में बख्तियाराबाद और डंबोली इलाकों के बीच रेलवे पटरियों को विस्फोटकों से उड़ा दिया गया, जिसके कारण कराची से क्वेटा जा रही बोलन मेल प्रभावित हुई।’
उन्होंने इसे आतंकवादी कृत्य करार दिया।
उन्होंने बताया कि घटना में ट्रेन का कोच संख्या सात आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन सुरक्षित सिबी रेलवे स्टेशन पहुंच गई।
विस्फोट के बाद क्षेत्र में रेल परिचालन स्थगित कर दिया गया है, हालांकि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है तथा रेलवे की तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल पटरियों के साफ होने और सुरक्षित घोषित होने के बाद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना के बाद, पंजाब से चलने वाली ‘जाफर एक्सप्रेस’ ट्रेन को डेरा मुराद जमाली स्टेशन पर रोक दिया गया, जबकि एक दिन पहले रवाना हुई दूसरी ‘जाफर एक्सप्रेस’ को सिबी स्टेशन पर रोक दिया गया जो क्वेटा के करीब थी।
भाषा
नोमान रंजन
रंजन