वजीरबाग इलाके में एक शिविर के अंदर सीआरपीएफ के एक जवान की मौत

वजीरबाग इलाके में एक शिविर के अंदर सीआरपीएफ के एक जवान की मौत

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 07:02 PM IST

श्रीनगर, चार मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के वजीरबाग इलाके में एक शिविर के अंदर मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल जितेन्द्र देवीदास वजीरबाग स्थित सीआरपीएफ शिविर में तड़के अचेत मिला।

उन्होंने बताया कि जवान को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवान की मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश