देर रात बनियान बनाने की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आया आग का गुबार, पूरे इलाके में मची अफातफरी

Fire in manufacturing factory: देर रात बनियान बनाने की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दूर दूर तक नजर आया आग का गुबार, पूरे इलाके में मची अफातफरी

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 10:15 AM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 11:34 AM IST

Fire in manufacturing factory

कोलकाता: कोलकाता के दमदम इलाके में बृहस्पतिवार देर रात बनियान बनाने की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जेसोर रोड पर नागेरबाजार में देर रात तीन बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Read More: मां लक्ष्मी की कृपा से इन पांच राशियों को होगा जबरदस्त लाभ, करियर में होगी सफलता प्राप्‍त, बनेंगे आय के नए स्रोत… 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बनियान बनाने की फैक्टरी में आग बगल में स्थित आइस्क्रीम फैक्टरी से लगने का संदेह है और लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को लगाया गया।

Read More: LPG Cylinder for Rs 450 : रक्षाबंधन से पहले खुशखबरी, अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, यहां देखें पूरी जानकारी

आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आगे आए। आग पर काबू पाने के लिए चार घंटों तक मशक्कतें करनी पड़ी। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली। अंदर से कुछ विस्फोटों की खबरें थी। हमारे अग्निशमन कर्मी इस पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं।’’

Arvind Kejriwal Hearing: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वकील ऋषिकेश कुमार का बड़ा बयान, जानें केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर क्या कहा? 

कई गोदामों और छोटी विनिर्माण इकाइयों वाले इस क्षेत्र में आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौतियां खड़ी हो गई। एहतियातन इलाके में बिजली आपूर्ति काट दी गई है। पूरे इलाके में घना धुआं फैला हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp