Greater Noida Hostel Fire: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, मची अफरातफरी

Greater Noida Hostel Fire: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 01:04 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 01:05 PM IST

Greater Noida Hostel Fire | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एसी कंप्रेसर के फटने से आग लगने का अंदेशा।
  • 40 छात्राओं को दमकल विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला।
  • हॉस्टल में लगी आग से पूरे परिसर में धुआं भर गया, जिससे अफरातफरी मच गई।

ग्रेटर नोएडा: Greater Noida Hostel Fire थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र मे स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में बृहस्पतिवार की शाम को आग लग गई, जिसकी वजह से पूरे परिसर में धुआं भर गया। जिसके बाद हॉस्टल में मौजूद लड़कियों ने दूसरी मंजिल से कूद-कूदकर अपनी जान बचाई। छात्राओं के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी 160 छात्राओं को बचा लिया गया है। किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

Read More: Alvida Jumma Mubarak 2025: जुमा अलविदा की नमाज आज, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था, यूपी में हाई अलर्ट

Greater Noida Hostel Fire दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 40 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना के समय हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं थीं। एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगने का अंदेशा जताया गया है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में फिर आई तेजी, जानें आपके शहर में आज कितना हैं गोल्ड का रेट

उन्होंने कहा कि आग लगने से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से वहां मौजूद लड़कियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। दमकल की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और अंदर फंसी 40 छात्राओं को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी। चौबे ने बताया कि दमकल विभाग आग लगने का सटीक कारण पता लगा रहा है।

अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग कैसे लगी?

आग का कारण एसी के कंप्रेसर का फटना बताया जा रहा है। हालांकि, दमकल विभाग आग के कारण का पता लगा रहा है।

इस घटना के दौरान कितनी छात्राएं हॉस्टल में मौजूद थीं?

घटना के समय हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं मौजूद थीं।

दमकल विभाग ने कितनी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला?

दमकल विभाग की टीम ने 40 छात्राओं को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला।