PM Modi Live News & Updates 25th April 2024
जबलपुर- पति ने की पत्नी की हत्या
मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या की
आरोपी ने हत्या कर डैम में फेंका शव
हत्या के बाद दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
पूछताछ के दौरान पति ने कबूला जुर्म
23 अप्रैल की रात हत्या कर फेंका था शव
कुंडम थाना क्षेत्र के चौरई गांव का मामला
SDRF की मदद से शव को किया बरामद
बीजापुर-
पुलिस ने 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
5 पुरुष और 2 महिला नक्सली गिरफ्तार
कब्जे से विस्फोटक, बैटरी, कार्डेक्स वायर
जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर बरामद
चोखनपाल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान की कार्रवाई
गंगालूर थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर- स्क्रैप गोदाम में भीषण ब्लास्ट का मामला
CM डॉ मोहन यादव ने X पोस्ट कर जताया घटना पर दुःख
CM ने दिए घटना की जांच के आदेश
CM ने फोन पर जबलपुर कलेक्टर से ली घटना की जानकारी
घटनास्थल पर मलबा हटाने की कार्यवाई और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बिहार: #LokSabhaElections2024
जोधपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्य्मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "...मैं उन्हें(पीएम मोदी) अवसर नहीं देना चाहता कि मैं कोई बात कहूं जिसका वे दूसरा अर्थ निकालकर बात करने लगें... देश में लोकतंत्र खतरे में है। ये लोग(भाजपा) संविधान को बदलना चाहते हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं... लोग चिंतित हैं कि प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा बोल रहे हैं... मैं खुद चिंतित हूं... "
शाहजहाँपुर (यूपी): विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, " एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी फ्लॉप फिल्म रिलीज की है। कांग्रेस की इस फिल्म में दो डायलॉग हैं- पहला- मोदी जीत जाएगा तो तानाशाही आ जाएगी। दूसरा- मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा... ये ऐसा ही झूठ चलाते रहते हैं। लेकिन जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर उनके घोषणा पत्र में दिखाई दिया, लोगों ने पढ़कर निकाला तो कांग्रेस का असली चेहरा, उनका हिडेन एजेंडा देश को पता चल गया। अब इनकी एक-एक कर सारी सच्चाई देश के सामने आने लगी है।"
शाहजहाँपुर (यूपी): विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "दो लड़कों की जोड़ी... जो कई बार फ्लॉप हो चुकी है, आप उनसे विकास की कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हमारी सरकार के लिए युवा, गरीब, किसान और नारीशक्ति... ये पहली प्राथमिकता है। हमने 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास के तहत घर दिए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाओं के नाम पर बनवाए गए हैं। यही नहीं, हम 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।"
शाहजहाँपुर (यूपी): विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "योगी जी की सरकार बनने से पहले सपा के काल में सब कुछ ठप्प परियोजना थी।...जब यहां योगी जी की सरकार आई तो सपा के काल में ठप्प पड़ी सभी योजनाएं और विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ना शुरू हुई। पहले जहां सड़कें सलामत नहीं थीं...अब वहां एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं।"
कन्नौज, उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सुब्रत पाठक रिकॉर्ड मतों से कन्नौज लोकसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं। कमल का फूल खिलने जा रहा है। साइकिल पहले ही पंचर हो गई है। अखिलेश यादव को हराने का मजा अब आएगा। अखिलेश यादव ना आते तब भी समाजवादी पार्टी हारती ही लेकिन वो मजा नहीं आता जो मजा यहां का कार्यकर्ता चाहता था... कन्नौज के इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे..."
महाराष्ट्र: बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं पिछले 15 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र में हूं। मेरा ज्यादातर समय यहीं बीतता है। सभी के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं... यह निर्वाचन क्षेत्र मेरे परिवार का हिस्सा है। मैंने अपने पति और बच्चों के साथ जितना समय नहीं बिताया उतना इन लोगों के साथ बिताया है... हमने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। हमारा घोषणापत्र सकारात्मक और समावेशी है...''
पटना, बिहार: JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर RJD नेता मीसा भारती ने कहा, "...इस तरह की घटना बहुत दुखद है और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए... अभी चुनाव भी चल रहे हैं और इस समय इस तरह की घटना का होना अच्छी बात नहीं है... एक तरफ कहा जाता है कि नीतीश कुमार सुशासन बाबू हैं, 'लॉ एंड ऑर्डर' बहुत दुरुस्त है और दूसरी ओर इस तरह की घटना घट जा रही है... मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रहे होंगे।"
उत्तर प्रदेश के बरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, "मैं यूपी के ओबीसी समाज को गारंटी दे रहा हूं कि मैं आपके आरक्षण का अधिकार सपा और कांग्रेस को छीनने नहीं दूंगा... ये मोदी की गारंटी है। कांग्रेस और सपा सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचती है... इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है।"
पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...क्या हो गया है राहुल गांधी को? ना कभी किसी मुद्दे पर बात करना, ना कुछ और। कांग्रेस पार्टी का सफाया होता जा रहा है और राहुल गांधी अभी भी खुद को 'क्राउन प्रिंस' समझते हैं। जो कह दिया वो ब्रह्म वाक्य है। दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी का एक नेता, इतना अपरिपक्व है..."
उत्तर प्रदेश के बरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, "मैं बड़ी श्रद्धा के साथ समुद्र में गया था, मैं वहां भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने गया था लेकिन कांग्रेस 'शहजादा' ने इसका मजाक उड़ाया। मैं तो हैरान हूं कि उत्तर प्रदेश में सपा के ठेकेदार जो खुद को यदुवंशी बताते हैं, ऐसे सपा के परिवारवादी... वो भी श्रीकृष्ण की बेइज्जती करने वालों की आरती उतार रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।"
उत्तर प्रदेश के बरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, "आने वाले 5 साल देश की नारी शक्ति का जीवन और अधिक शक्तिशाली बनाने वाला होगा।....आने वाले समय में 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को हम लखपति दीदी बनते हुए देखेंगे।"
इटावा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब कांग्रेस की सत्ता थी तो गरीब भूखा मरता था, किसान आत्महत्या करता था, बेटी और व्यापारी असुरक्षित थे। आज वे कह रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे... गरीबी हटाने के लिए कह रहे हैं कि हम आपकी संपत्ति का सर्वे करवाएंगे। मतलब आपके बाप-दादा ने, आपके मां-बाप ने अगर एक शहर या गांव में कोई मकान बना दिया, आपके घर में 5 लोग और 4 कमरे हैं तो 2 कमरों को कांग्रेस और सपा के लोग हड़पने का कार्य करेंगे..."
ब्रेकिंग
भीषण गर्मी के चलते चुनाव आयोग का फैसला
छग के हर मतदान केंद्र पर लगाए जाएंगे पंडाल और कूलर
वोटर्स को राहत देने लगाए जाएंगे कूलर
मतदान केंद्र के भीतर और बाहर लगेंगे कूलर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जारी किए 15 करोड़ रुपये
हीट वेव के चलते दिल्ली से मिला था विशेष निर्देश
भिलाई
पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
आरोपी गुपचुप बेचने का करता था काम
पहले से था घर में आनाजाना
सूना घऱ् देखकर घटना को दिया था आरोपी ने अंजाम
मासूम की हालत देख परिजनों को हुआ शक
बेटी से की पूछताछ तो सामने आई हकीकत
छावनी थाना पहु्ंचकर परिजनों ने कराई शिकायत दर्ज
छावनी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
रायपुर-
बीजेपी के आयुष्मान योजना के फार्म भरवाने का मामला
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने उठाए सवाल
भाजपा कितने ही फॉर्म भरा ले, लेकिन वो जान चुकी है
पहले की फेज में जनता के वोट की चोट लग चुकी है
इसलिए उनके उलजुलूट बयान आ रहे हैं
जनता ने तय कर लिया है, इनके कुशासन से परेशान है
भोपाल...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश प्रवास पर.....
अमित शाह अशोकनगर एवं राजगढ में जनसभा को संबोधित करेंगे....
अमित शाह 26 अप्रैल को सुबह 10.50 बजे भोपाल से गुना रवाना होंगे....
अमित शाह सुबह 11.45 बजे अशोकनगर जिले में पिपरई के मंडी केंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे....
केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे....
दिल्ली: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कांग्रेस का जो घोषणापत्र है वो धर्म से रंगा हुआ है... वो ये कहता है कि हम आपकी ज़मीन-जायदात छीनेंगे... और वो हम किन्हें देंगे? उन लोगों को देंगे जिनको मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर उनका पहला हक है... आप क्या साबित कर रहे हैं? मोदी जी किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा दे रहे हैं और आप(कांग्रेस) कह रहे हैं कि हम विरासती टैक्स लगाकर आधी जमीन छीन लेंगे... "
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कांग्रेस का जो घोषणापत्र है वो धर्म से रंगा हुआ है... वो ये कहता है कि हम आपकी ज़मीन-जायदात छीनेंगे... और वो हम किन्हें देंगे? उन लोगों को देंगे जिनको मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर उनका पहला हक है... आप क्या… pic.twitter.com/lcarf79tt9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
राजनांदगांव-
भाजपा नेता भरत वर्मा का बयान
पूर्व CM भूपेश बघेल लगातार भ्रष्टाचार से घिरे है
16 मार्च से भूपेश बघेल के उपसचिव गिरफ्तार है
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान भी गिरफ्तार है
भ्रष्टाचार के मामले में लगातार भष्टाचार के आरोप है
भाजपा नेता भरत वर्मा ने आम जनता से की अपील
भूपेश बघेल यानि छत्तीसगढ़ को लूटने वाले
एक तरफ नवाज खान और दूसरी तरफ सौम्या चौरसिया है
क्या आप इसको वोट देंगे: भरत वर्मा
चेन्नई, तमिलनाडु: डीएमके कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर भाजपा बूथ एजेंट की पिटाई पर, दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सुंदरराजन का कहना है, "अब, डीएमके मेरे कैडर गौतम को धमकी दे रही है। वह एक बूथ एजेंट है। वे धमकी देने के लिए अपनी सरकारी शक्ति का उपयोग कर रहे हैं।" हमारा कैडर। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता... चुनाव के बाद भी, वे बीजेपी कैडरों को धमकाना चाहते हैं... वह एक एसटी भाई हैं... मैं डीएमके की इस प्रकार की गतिविधि की निंदा कर रहा हूं...'
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On BJP booth agent allegedly beaten by DMK workers, BJP candidate from South Chennai Tamilisai Soundararajan says, "Now, the DMK is threatening my cadre, Goutham. He is a booth agent. They are using their government power to threaten our cadre. I… pic.twitter.com/BQ2nHKrXhn
— ANI (@ANI) April 25, 2024
आगरा, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "समाजवादी पार्टी, कांग्रेस का INDI गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा है। उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें शत-प्रतिशत मुस्लीम लीग की छाप है। कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है। हमारा घोषणापत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है।"
हजारों कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल
पूर्व विधायक संजय शुक्ला व विशाल पटेल की अगुवाई में हुआ आयोजन
सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी का किया स्वागत
दलालबाग में हुआ बड़ा आयोजन
कांग्रेस के कई पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, सरपंच
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व वार्ड अध्यक्ष, पूर्व सरपंच सहित अन्य भाजपा ने शामिल
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक, देपालपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों के हैं कांग्रेसजन
भीषण गर्मी के चलते चुनाव आयोग का फैसला
छग के हर मतदान केंद्र पर लगाए जाएंगे पंडाल और कूलर
वोटर्स को राहत देने लगाए जाएंगे कूलर
मतदान केंद्र के भीतर और बाहर लगेंगे कूलर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जारी किए 15 करोड़ रुपये
हीट वेव के चलते दिल्ली से मिला था विशेष निर्देश
इंदौर
सीएम का उद्बोधन
संजय शुक्ला और विशाल पटेल के लिए जोरदार तालियां बजाइए
भाजपा के द्वारा कही कोई कसर बाकी नहीं रहेगी
इंदौर और ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से विकसित होगा
संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी अब भाजपा द्वारा विकास करेंगे
जिन्हें बोलना है बोलने दीजिए, बहुत लोगों के पेट दुखते हैं दुखने दीजिए
कांग्रेस की 2019 में 52 लोगों के साथ केवल बस की सवारी थी, आज अब केवल टेंपो की सवारी होजाएगी
इंदौर
सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे दलाल बाग
क्षेत्रीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम
आज इंदौर में होगा सबसे बड़ा दलबदल
8 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता करेंगे गृहण
विधानसभा एक और विधानसभा देपालपुर के कार्यकता भाजपा की सदस्यता करेंगे गृहण
संजय शुक्ला और विशाल पटेल के समस्थक हैं यह सभी कार्यकर्ता
विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: आगामी चुनावों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "आंध्र प्रदेश में उनका(कांग्रेस) पूरा सफाया होने वाला है... हमें उम्मीद है कि हम 25 में से 25 लोकसभा सीटें और विधानसभा में कम से कम 155 सीटें जीतेंगे।"
#WATCH विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: आगामी चुनावों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "आंध्र प्रदेश में उनका(कांग्रेस) पूरा सफाया होने वाला है... हमें उम्मीद है कि हम 25 में से 25 लोकसभा सीटें और विधानसभा में कम से कम 155 सीटें जीतेंगे।" pic.twitter.com/BxwLZVVQz6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए एक बार आ सकते है छत्तीसगढ़
29 अप्रैल को कोरबा में सभा की तैयारी शुरू
कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में लेंगे चुनावी सभा
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, "...इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है... भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, "...इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है... भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।" https://t.co/OJqqEYW66Y pic.twitter.com/axgI4fLlAV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए।
(वीडियो सोर्स: भाजपा) pic.twitter.com/Iq7kGJVoud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
सीएम का उद्बोधन
ये दुनिया के सबसे बड़े पावन मन्दिर का चुनाव है
ये कहते है 400 का आंकड़ा कहा से लाए है
जब हमने कहा 2019 में कहा 300 पार तो हम 300 पार कर गए
हमने तैयारी की, परीक्षा की तैयार की है इसलिए 400 पार जाएंगे
कांग्रेस ने चुनाव से पहले हार मान ली है
इंदौर के लोगों का अपमान कांग्रेस ने किया है
कन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा था कैसे 6 बार सफाई में नम्बर 1 आ गए सबको पता है
इंदौर इस अपमान को बर्दाश्त नही करेगा ।
भगवान राम की जयजय कार कर रिकॉर्ड तोड़ने की शपथ लो
रायपुर
दूसरे चरण से चुनाव से पहले फिर उठा बिरहनपुर, भगवा अपमान और हिंदुत्व का मुद्दा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को वोट देना याने कि मोहम्मद अकबर, ढेबर को वोट देना
कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की नीति कितनी परवान चढ़ी सब जानते हैं
भगवा ध्वज का अपमान हुआ, बिरहानपुर में घटना हुई सुध लेने वाला कोई नहीं था
सीधे सरल गौ सेवक व्यक्ति को भी गला रेतकर मार दिया जाता है
कांग्रेस घोषणा पत्र में भी स्पष्ट है, सैम पित्रोदा का बयान संपत्ति को लेकर सबके सामने है
इसलिए सोच समझकर वोट दें, और हिंदुत्व का अपमान करने वालों को सबक सिखाएं
PM Modi Live News & Updates 25th April 2024: बिहार: पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद. अग्निशमन और बचाव कार्य जारी है। अब तक 12 लोगों को बचाया गया और पीएमसीएच भेजा गया. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में आग लगने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
#UPDATE | Bihar: So far 3 people have died and 7 have been seriously injured in the fire that broke out in a hotel near Golambar in Kotwali police station area, in Patna, said Patna SSP Rajiv Mishra https://t.co/yT6pLszXO2
— ANI (@ANI) April 25, 2024
मुरैना। पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के मुरैना जिले पहुंचे जहां वे saf ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली सभा में आएं। इस दौरान ग्वालियर चंबल संभाग की 4 लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहे। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह, शिवमंगल सिंह तोमर, संध्या राय मौजूद थे।
भोपाल: पीएम मोदी आज फिर एमपी दौरे पर हैं। बता दें कि पीएम मुरैना में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। (PM Modi Live News & Updates 25th April 2024) सुबह 11 बजे मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंकर जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की यात्रा को लेकर ग्वालियर से मुरैना तक सुरक्षा को कसा जाएगा। इसके इंतजाम शुरू हो गए हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कई और दिग्गज नेता शामिल होंगे। (PM Modi Live News & Updates 25th April 2024) मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के साथ बसपा भी त्रिकोणीय मुकाबले में है। यहां सात मई हो मतदान होना है।
जबलपुर- पति ने की पत्नी की हत्या
मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या की
आरोपी ने हत्या कर डैम में फेंका शव
हत्या के बाद दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
पूछताछ के दौरान पति ने कबूला जुर्म
23 अप्रैल की रात हत्या कर फेंका था शव
कुंडम थाना क्षेत्र के चौरई गांव का मामला
SDRF की मदद से शव को किया बरामद
बीजापुर-
पुलिस ने 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
5 पुरुष और 2 महिला नक्सली गिरफ्तार
कब्जे से विस्फोटक, बैटरी, कार्डेक्स वायर
जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर बरामद
चोखनपाल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान की कार्रवाई
गंगालूर थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर- स्क्रैप गोदाम में भीषण ब्लास्ट का मामला
CM डॉ मोहन यादव ने X पोस्ट कर जताया घटना पर दुःख
CM ने दिए घटना की जांच के आदेश
CM ने फोन पर जबलपुर कलेक्टर से ली घटना की जानकारी
घटनास्थल पर मलबा हटाने की कार्यवाई और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बिहार: #LokSabhaElections2024
जोधपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्य्मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "...मैं उन्हें(पीएम मोदी) अवसर नहीं देना चाहता कि मैं कोई बात कहूं जिसका वे दूसरा अर्थ निकालकर बात करने लगें... देश में लोकतंत्र खतरे में है। ये लोग(भाजपा) संविधान को बदलना चाहते हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं... लोग चिंतित हैं कि प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा बोल रहे हैं... मैं खुद चिंतित हूं... "
शाहजहाँपुर (यूपी): विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, " एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी फ्लॉप फिल्म रिलीज की है। कांग्रेस की इस फिल्म में दो डायलॉग हैं- पहला- मोदी जीत जाएगा तो तानाशाही आ जाएगी। दूसरा- मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा... ये ऐसा ही झूठ चलाते रहते हैं। लेकिन जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर उनके घोषणा पत्र में दिखाई दिया, लोगों ने पढ़कर निकाला तो कांग्रेस का असली चेहरा, उनका हिडेन एजेंडा देश को पता चल गया। अब इनकी एक-एक कर सारी सच्चाई देश के सामने आने लगी है।"
शाहजहाँपुर (यूपी): विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "दो लड़कों की जोड़ी... जो कई बार फ्लॉप हो चुकी है, आप उनसे विकास की कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हमारी सरकार के लिए युवा, गरीब, किसान और नारीशक्ति... ये पहली प्राथमिकता है। हमने 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास के तहत घर दिए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाओं के नाम पर बनवाए गए हैं। यही नहीं, हम 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।"
शाहजहाँपुर (यूपी): विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "योगी जी की सरकार बनने से पहले सपा के काल में सब कुछ ठप्प परियोजना थी।...जब यहां योगी जी की सरकार आई तो सपा के काल में ठप्प पड़ी सभी योजनाएं और विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ना शुरू हुई। पहले जहां सड़कें सलामत नहीं थीं...अब वहां एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं।"
कन्नौज, उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सुब्रत पाठक रिकॉर्ड मतों से कन्नौज लोकसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं। कमल का फूल खिलने जा रहा है। साइकिल पहले ही पंचर हो गई है। अखिलेश यादव को हराने का मजा अब आएगा। अखिलेश यादव ना आते तब भी समाजवादी पार्टी हारती ही लेकिन वो मजा नहीं आता जो मजा यहां का कार्यकर्ता चाहता था... कन्नौज के इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे..."
महाराष्ट्र: बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं पिछले 15 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र में हूं। मेरा ज्यादातर समय यहीं बीतता है। सभी के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं... यह निर्वाचन क्षेत्र मेरे परिवार का हिस्सा है। मैंने अपने पति और बच्चों के साथ जितना समय नहीं बिताया उतना इन लोगों के साथ बिताया है... हमने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। हमारा घोषणापत्र सकारात्मक और समावेशी है...''
पटना, बिहार: JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर RJD नेता मीसा भारती ने कहा, "...इस तरह की घटना बहुत दुखद है और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए... अभी चुनाव भी चल रहे हैं और इस समय इस तरह की घटना का होना अच्छी बात नहीं है... एक तरफ कहा जाता है कि नीतीश कुमार सुशासन बाबू हैं, 'लॉ एंड ऑर्डर' बहुत दुरुस्त है और दूसरी ओर इस तरह की घटना घट जा रही है... मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रहे होंगे।"
उत्तर प्रदेश के बरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, "मैं यूपी के ओबीसी समाज को गारंटी दे रहा हूं कि मैं आपके आरक्षण का अधिकार सपा और कांग्रेस को छीनने नहीं दूंगा... ये मोदी की गारंटी है। कांग्रेस और सपा सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचती है... इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है।"
पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...क्या हो गया है राहुल गांधी को? ना कभी किसी मुद्दे पर बात करना, ना कुछ और। कांग्रेस पार्टी का सफाया होता जा रहा है और राहुल गांधी अभी भी खुद को 'क्राउन प्रिंस' समझते हैं। जो कह दिया वो ब्रह्म वाक्य है। दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी का एक नेता, इतना अपरिपक्व है..."
उत्तर प्रदेश के बरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, "मैं बड़ी श्रद्धा के साथ समुद्र में गया था, मैं वहां भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने गया था लेकिन कांग्रेस 'शहजादा' ने इसका मजाक उड़ाया। मैं तो हैरान हूं कि उत्तर प्रदेश में सपा के ठेकेदार जो खुद को यदुवंशी बताते हैं, ऐसे सपा के परिवारवादी... वो भी श्रीकृष्ण की बेइज्जती करने वालों की आरती उतार रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।"
उत्तर प्रदेश के बरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, "आने वाले 5 साल देश की नारी शक्ति का जीवन और अधिक शक्तिशाली बनाने वाला होगा।....आने वाले समय में 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को हम लखपति दीदी बनते हुए देखेंगे।"
इटावा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब कांग्रेस की सत्ता थी तो गरीब भूखा मरता था, किसान आत्महत्या करता था, बेटी और व्यापारी असुरक्षित थे। आज वे कह रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे... गरीबी हटाने के लिए कह रहे हैं कि हम आपकी संपत्ति का सर्वे करवाएंगे। मतलब आपके बाप-दादा ने, आपके मां-बाप ने अगर एक शहर या गांव में कोई मकान बना दिया, आपके घर में 5 लोग और 4 कमरे हैं तो 2 कमरों को कांग्रेस और सपा के लोग हड़पने का कार्य करेंगे..."
ब्रेकिंग
भीषण गर्मी के चलते चुनाव आयोग का फैसला
छग के हर मतदान केंद्र पर लगाए जाएंगे पंडाल और कूलर
वोटर्स को राहत देने लगाए जाएंगे कूलर
मतदान केंद्र के भीतर और बाहर लगेंगे कूलर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जारी किए 15 करोड़ रुपये
हीट वेव के चलते दिल्ली से मिला था विशेष निर्देश
भिलाई
पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
आरोपी गुपचुप बेचने का करता था काम
पहले से था घर में आनाजाना
सूना घऱ् देखकर घटना को दिया था आरोपी ने अंजाम
मासूम की हालत देख परिजनों को हुआ शक
बेटी से की पूछताछ तो सामने आई हकीकत
छावनी थाना पहु्ंचकर परिजनों ने कराई शिकायत दर्ज
छावनी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
रायपुर-
बीजेपी के आयुष्मान योजना के फार्म भरवाने का मामला
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने उठाए सवाल
भाजपा कितने ही फॉर्म भरा ले, लेकिन वो जान चुकी है
पहले की फेज में जनता के वोट की चोट लग चुकी है
इसलिए उनके उलजुलूट बयान आ रहे हैं
जनता ने तय कर लिया है, इनके कुशासन से परेशान है
भोपाल...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश प्रवास पर.....
अमित शाह अशोकनगर एवं राजगढ में जनसभा को संबोधित करेंगे....
अमित शाह 26 अप्रैल को सुबह 10.50 बजे भोपाल से गुना रवाना होंगे....
अमित शाह सुबह 11.45 बजे अशोकनगर जिले में पिपरई के मंडी केंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे....
केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे....
दिल्ली: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कांग्रेस का जो घोषणापत्र है वो धर्म से रंगा हुआ है... वो ये कहता है कि हम आपकी ज़मीन-जायदात छीनेंगे... और वो हम किन्हें देंगे? उन लोगों को देंगे जिनको मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर उनका पहला हक है... आप क्या साबित कर रहे हैं? मोदी जी किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा दे रहे हैं और आप(कांग्रेस) कह रहे हैं कि हम विरासती टैक्स लगाकर आधी जमीन छीन लेंगे... "
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कांग्रेस का जो घोषणापत्र है वो धर्म से रंगा हुआ है... वो ये कहता है कि हम आपकी ज़मीन-जायदात छीनेंगे... और वो हम किन्हें देंगे? उन लोगों को देंगे जिनको मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर उनका पहला हक है... आप क्या… pic.twitter.com/lcarf79tt9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
राजनांदगांव-
भाजपा नेता भरत वर्मा का बयान
पूर्व CM भूपेश बघेल लगातार भ्रष्टाचार से घिरे है
16 मार्च से भूपेश बघेल के उपसचिव गिरफ्तार है
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान भी गिरफ्तार है
भ्रष्टाचार के मामले में लगातार भष्टाचार के आरोप है
भाजपा नेता भरत वर्मा ने आम जनता से की अपील
भूपेश बघेल यानि छत्तीसगढ़ को लूटने वाले
एक तरफ नवाज खान और दूसरी तरफ सौम्या चौरसिया है
क्या आप इसको वोट देंगे: भरत वर्मा
चेन्नई, तमिलनाडु: डीएमके कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर भाजपा बूथ एजेंट की पिटाई पर, दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सुंदरराजन का कहना है, "अब, डीएमके मेरे कैडर गौतम को धमकी दे रही है। वह एक बूथ एजेंट है। वे धमकी देने के लिए अपनी सरकारी शक्ति का उपयोग कर रहे हैं।" हमारा कैडर। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता... चुनाव के बाद भी, वे बीजेपी कैडरों को धमकाना चाहते हैं... वह एक एसटी भाई हैं... मैं डीएमके की इस प्रकार की गतिविधि की निंदा कर रहा हूं...'
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On BJP booth agent allegedly beaten by DMK workers, BJP candidate from South Chennai Tamilisai Soundararajan says, "Now, the DMK is threatening my cadre, Goutham. He is a booth agent. They are using their government power to threaten our cadre. I… pic.twitter.com/BQ2nHKrXhn
— ANI (@ANI) April 25, 2024
आगरा, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "समाजवादी पार्टी, कांग्रेस का INDI गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा है। उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें शत-प्रतिशत मुस्लीम लीग की छाप है। कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है। हमारा घोषणापत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है।"
हजारों कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल
पूर्व विधायक संजय शुक्ला व विशाल पटेल की अगुवाई में हुआ आयोजन
सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी का किया स्वागत
दलालबाग में हुआ बड़ा आयोजन
कांग्रेस के कई पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, सरपंच
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व वार्ड अध्यक्ष, पूर्व सरपंच सहित अन्य भाजपा ने शामिल
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक, देपालपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों के हैं कांग्रेसजन
भीषण गर्मी के चलते चुनाव आयोग का फैसला
छग के हर मतदान केंद्र पर लगाए जाएंगे पंडाल और कूलर
वोटर्स को राहत देने लगाए जाएंगे कूलर
मतदान केंद्र के भीतर और बाहर लगेंगे कूलर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जारी किए 15 करोड़ रुपये
हीट वेव के चलते दिल्ली से मिला था विशेष निर्देश
इंदौर
सीएम का उद्बोधन
संजय शुक्ला और विशाल पटेल के लिए जोरदार तालियां बजाइए
भाजपा के द्वारा कही कोई कसर बाकी नहीं रहेगी
इंदौर और ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से विकसित होगा
संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी अब भाजपा द्वारा विकास करेंगे
जिन्हें बोलना है बोलने दीजिए, बहुत लोगों के पेट दुखते हैं दुखने दीजिए
कांग्रेस की 2019 में 52 लोगों के साथ केवल बस की सवारी थी, आज अब केवल टेंपो की सवारी होजाएगी
इंदौर
सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे दलाल बाग
क्षेत्रीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम
आज इंदौर में होगा सबसे बड़ा दलबदल
8 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता करेंगे गृहण
विधानसभा एक और विधानसभा देपालपुर के कार्यकता भाजपा की सदस्यता करेंगे गृहण
संजय शुक्ला और विशाल पटेल के समस्थक हैं यह सभी कार्यकर्ता
विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: आगामी चुनावों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "आंध्र प्रदेश में उनका(कांग्रेस) पूरा सफाया होने वाला है... हमें उम्मीद है कि हम 25 में से 25 लोकसभा सीटें और विधानसभा में कम से कम 155 सीटें जीतेंगे।"
#WATCH विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: आगामी चुनावों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "आंध्र प्रदेश में उनका(कांग्रेस) पूरा सफाया होने वाला है... हमें उम्मीद है कि हम 25 में से 25 लोकसभा सीटें और विधानसभा में कम से कम 155 सीटें जीतेंगे।" pic.twitter.com/BxwLZVVQz6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए एक बार आ सकते है छत्तीसगढ़
29 अप्रैल को कोरबा में सभा की तैयारी शुरू
कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में लेंगे चुनावी सभा
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, "...इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है... भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, "...इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है... भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।" https://t.co/OJqqEYW66Y pic.twitter.com/axgI4fLlAV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए।
(वीडियो सोर्स: भाजपा) pic.twitter.com/Iq7kGJVoud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
सीएम का उद्बोधन
ये दुनिया के सबसे बड़े पावन मन्दिर का चुनाव है
ये कहते है 400 का आंकड़ा कहा से लाए है
जब हमने कहा 2019 में कहा 300 पार तो हम 300 पार कर गए
हमने तैयारी की, परीक्षा की तैयार की है इसलिए 400 पार जाएंगे
कांग्रेस ने चुनाव से पहले हार मान ली है
इंदौर के लोगों का अपमान कांग्रेस ने किया है
कन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा था कैसे 6 बार सफाई में नम्बर 1 आ गए सबको पता है
इंदौर इस अपमान को बर्दाश्त नही करेगा ।
भगवान राम की जयजय कार कर रिकॉर्ड तोड़ने की शपथ लो
रायपुर
दूसरे चरण से चुनाव से पहले फिर उठा बिरहनपुर, भगवा अपमान और हिंदुत्व का मुद्दा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को वोट देना याने कि मोहम्मद अकबर, ढेबर को वोट देना
कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की नीति कितनी परवान चढ़ी सब जानते हैं
भगवा ध्वज का अपमान हुआ, बिरहानपुर में घटना हुई सुध लेने वाला कोई नहीं था
सीधे सरल गौ सेवक व्यक्ति को भी गला रेतकर मार दिया जाता है
कांग्रेस घोषणा पत्र में भी स्पष्ट है, सैम पित्रोदा का बयान संपत्ति को लेकर सबके सामने है
इसलिए सोच समझकर वोट दें, और हिंदुत्व का अपमान करने वालों को सबक सिखाएं