Rajasthan Bus Fire News. Image Source- IBC24
जैसलमेर : Rajasthan Bus Fire News: राजस्थान के जैसलमेर ज़िले में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही सवारियों से भरी एक निजी बस में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही मिनटों में बस आग की लपटों में घिर गई। इस दुर्घटना में तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत कुल 15 यात्री झुलस गए। वहीं कई यात्रियं की मौत की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि मौतों के आंकड़ों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Rajasthan Bus Fire News: जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास हुआ। बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया। इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता, बस में आग भड़क उठी। आग इतनी तेज़ी से फैली कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका भी मुश्किल से मिल पाया। बस में सवार लोगों के अनुसार, अचानक धुआं फैलने से सभी यात्री घबरा गए। कुछ यात्रियों ने तुरंत खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर छलांग लगाई। कई लोग आग की लपटों से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।
#breakingnews
राजस्थान के जैसलमेर में चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया,बचने के लिए लोग चलती बस से कूद गए। बस में 57 लोग सवार थे। हादसे में 10-12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है।#news #jaisalmer pic.twitter.com/79hsBUVtVz— Nihar Nath (@NiharNath01) October 14, 2025
हादसे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी संवेदना जताई है सीएम ने अपने x ट्विटर हैंडल पर लिखा जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 14, 2025