Road accident in Rudraprayag : अलकनंदा नदी में गिरा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, 8 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Road accident in Rudraprayag : टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हासे में अब तक 8 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 01:48 PM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 01:48 PM IST

रुद्रप्रयाग : Road accident in Rudraprayag : उत्तराखंड में एक बार फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुआ है। यहां एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हासे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। एसपी डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने हादसे की पुष्टि की है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : undli Me Shani Ki Dasha : क्या आपकी कुंडली में है शनि की दशा? तंगी से हैं परेशान, इन उपायों से करें बचाव

सीएम धामी ने जताया दुख

Road accident in Rudraprayag : वहीं हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें :

लगातार हो रहे हादसे

Road accident in Rudraprayag : बता दें कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है। चारधाम यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों का दबाव भी काफी ज्यादा है। चारधाम यात्रा के लिए पर्वतीय मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां एक चूक जान पर भारी पड़ जाती है।

गौर हो कि 12 जून को उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई थी। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे। बस खाई में एक पेड़ पर अटक गई थी, जिससे अन्य लोगों की जान बच गई. वहीं 9 जून को नैनीताल जिले के बेतालघाट में रात में पिकअप वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हो गए थे। जिनका सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp