उत्तराखंड में बारात में शामिल होने जा रही गाड़ी खाई में गिरने से तीन की मौत, पांच घायल
हादसा नैनीताल जिले के खनस्यू में हुआ, जहां स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया
पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया
नैनीताल: Road Accident News उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारात में शामिल होने जा रही एक वाहन खाई में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना नैनीताल जिले के खनस्यू का है। जहां सोमवार दोपहर एक मैक्स गाड़ी खनस्यू में गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लोगों को राहत दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने खुद रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है।