VIral Video | Photo Credit: X Handle Screengrab
नई दिल्ली: VIral Video आज कल इंस्टाग्राम पर रील बनाना एक क्रेज बन गया है। हर एक इंसान अपना अपनी रील्स से लाइक्स और फॉलोअर्स बटोरने के लिए एक से बढ़कर एक वीडियो बनाते हैं। लेकिन दिक्कत तब होती है जब लोग अपनी जान को खतरे में डालकर रील्स बनाने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक रील बनाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़कर छलांग लगा दी।
VIral Video वायरल हो रहा इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक फ्लाईओवर पर चढ़ा हुआ है और जैसे ही कचरे की गाड़ी वहां से गुजरी वो छलांग लगा दिया। लेकिन युवक कचरे की गाड़ी में गिरने के बजाय नीचे सड़क पर गिर गया।
जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया गया है।
जिसमें लिखा गया है कि ‘ये साहब रील बनाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़े थे। सोचे थे कि नीचे जैसे ही कचरे की गाड़ी सामने आएगी उसपर छलांग लगा देंगे और रील वायरल हो जाएगी। कचरे वाली गाड़ी तो सामने आई पर कूदने में वो ही देर कर दिए और उनके जिदंगी का रेल बन गया। अब ये साहब आगे अपनी जिंदगी में कभी रील बनाना तो दूर रील के बारे में सोचेंगे भी नहीं।
ये साहब रील बनाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़े थे…
सोचे थे कि नीचे जैसे ही कचरे की गाड़ी सामने आएगी उसपर छलांग लगा देंगे और रील वायरल हो जाएगी।
कचरे वाली गाड़ी तो सामने आई पर कूदने में वो ही देर कर दिए और उनके जिदंगी का रेल बन गया😭
अब ये साहब आगे अपनी जिंदगी में कभी रील बनाना तो… pic.twitter.com/K1BXXHOrpU
— 𝕃𝕕𝕦𝕥𝕧𝕒 𝕂𝕟𝕚𝕘𝕙𝕥 𝕔𝕠𝕞𝕞𝕖𝕟𝕥𝕠𝕣𝕪 (@Ldphobiawatch) August 22, 2025