वायनाड (केरल), एक अप्रैल (भाषा) केरल के वायनाड में कलपेट्टा पुलिस थाने के शौचालय में मंगलवार को एक युवक फंदे से लटका मिला जिसे एक लड़की के लापता होने के मामले में हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यहां अंबालावायल का मूल निवासी गोकुल सुबह शौचालय के अंदर फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि उसे पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि युवक और एक नाबालिग लड़की को स्थानीय पुलिस ने सोमवार शाम कोझिकोड से हिरासत में लिया था और बाद में उन्हें कलपेट्टा थाने लाया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘एक नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत मिली थी। युवक को भी हिरासत में लिया गया क्योंकि वह उसके साथ मिला।’’
अधिकारी ने बताया कि बाद में लड़की को राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला आश्रय गृह सखी में स्थानांतरित कर दिया गया और रात होने की वजह से युवक को मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया जा सका इसीलिए उसे थाने में ही हिरासत में रखा गया।
उन्होंने कहा, ‘‘उसे मामले में आरोपी नहीं बनाया गया था। उसे यहां इसलिए रखा गया क्योंकि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम से संबंधित मामले सहित और अधिक विवरण जुटाने के लिए उसकी जरूरत थी।’’
उन्होंने बताया कि गोकुल सुबह शौचालय गया था और जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो पुलिसकर्मियों ने बाद में शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस ने पाया कि वह कमीज से बनाए गए फंदे से लटका हुआ था।
भाषा खारी नरेश
नरेश