नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की नवगठित छात्र शाखा एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) ने दिल्ली के विश्वविद्यालयों में अपनी पहुंच बढ़ाने और छात्र सक्रियता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिविधियों की घोषणा की।
एएसएपी के संयुक्त सचिव दीपक बंसल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘एएसएपी ने पहले ही डीयू के कई कॉलेजों में एक इकाई स्थापित कर ली है। हम एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने वाले हैं ताकि छात्र हमसे आसानी से जुड़ सकें। एएसएपी दिल्ली के हर जिले में बारहवीं कक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित करेगा।’
बंसल ने कहा कि संगठन राजधानी के अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘एएसएपी जल्द ही जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में अपनी इकाइयां स्थापित करेगा।’
संवाददाता सम्मेलन में एएसएपी नेता यश फोगाट ने कहा कि छात्र शाखा का उद्देश्य साधारण छात्रों को एक लोकतांत्रिक मंच प्रदान करना है।
उन्होंने कहा, ‘आज छात्र राजनीति बहुत महंगी हो गई है। हम चाहते हैं कि आम छात्रों की भी इसमें भागीदारी हो। एएसएपी सिर्फ चुनाव ही नहीं लड़ेगी, बल्कि विभिन्न सामाजिक गतिविधियां भी चलाएगी।’
आप की युवा शाखा के संयुक्त सचिव युवराज तंवर ने कहा, ‘हमारा सपना एक वैकल्पिक मंच तैयार करना है, जहां छात्र बिना किसी भेदभाव के अपने मुद्दे उठा सकें।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश