‘आप’ ने संजीव झा को दिल्ली विधानसभा में अपना मुख्य सचेतक नियुक्त किया

‘आप’ ने संजीव झा को दिल्ली विधानसभा में अपना मुख्य सचेतक नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 07:12 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने सुल्तानपुर माजरा से विधायक एवं पूर्व मंत्री मुकेश अहलावत को बुधवार को दिल्ली विधानसभा में अपना उपनेता, जबकि बुराड़ी से विधायक संजीव झा को मुख्य सचेतक नियुक्त किया।

पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया है कि तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह को महासचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में ‘आप’ के 22 विधायक हैं।

भाषा धीरज पारुल

पारुल