संगरूर की जनता को मूर्ख नहीं बना सकता ‘बाहरी’ : आप उम्मीदवार गुरमीत हेयर

संगरूर की जनता को मूर्ख नहीं बना सकता ‘बाहरी’ : आप उम्मीदवार गुरमीत हेयर

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 05:20 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 05:20 PM IST

चंडीगढ़, चार मई (भाषा) पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह हेयर ने कांग्रेस के प्रत्याशी सुखपाल सिंह खैरा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के लोक-हितैषी कार्यों को जानते हैं और कोई ‘‘बाहरी’’ उन्हें मूर्ख नहीं बना सकता।

हेयर ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उन्होंने खैरा से संगरूर के 10 गांवों के नाम बताने के लिए कहा था, लेकिन वह तीन नाम भी नहीं बता सके। इसके बाद हेयर ने खैरा के लिए “बाहरी” शब्द का इस्तेमाल किया है।

हेयर (34) ने होशियारपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले भोलाथ से विधायक खैरा पर निशाना साधते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “लोग खैरा को वोट क्यों देंगे। वे उन्हें नहीं जानते। खैरा संगरूर में कैसे रह सकते हैं, जब उन्हें (चंडीगढ़ में) सुखना झील के किनारे सुबह सैर करने की आदत है।’

हेयर ने कहा, ‘हम आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को दे रहे हैं।’

खैरा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “जो व्यक्ति गांवों के नाम तक नहीं जानता, वह इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के बारे में कैसे बोल सकता है।”

हेयर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर किसी बाहरी व्यक्ति को लगता है कि वह संगरूर के मतदाताओं को मूर्ख बना सकता है, तो यह संभव नहीं है।’

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष