अमृतसर, पांच जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता और एक गांव के सरपंच की हत्या में शामिल दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, तरनतारन जिले के वल्थोआ गांव के रहने वाले आप नेता और सरपंच झारमल सिंह रविवार को एक शादी में शामिल हो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी।
पुलिस ने बताया कि सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फोन पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव से मामले की जानकारी ली और दोषियों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश जारी किए।
घटना के बाद, गैंगस्टर प्रभ दासूवाल, डोनी बाल और अन्य ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली।
भाषा तान्या वैभव
वैभव