जम्मू, 18 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय ने हिरासत में लिये गये आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मेहराज मलिक द्वारा दायर याचिका को बृहस्पतिवार को याचिकाकर्ता पक्ष की ओर से मामले में अपनी दलीलें पूरी करने के बाद 27 दिसंबर को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।
‘आप’ की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक को कथित रूप से सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में आठ सितंबर को कड़े लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें कठुआ जेल में बंद कर दिया गया। उन्होंने 24 सितंबर को अपनी हिरासत को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की और पांच करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की।
वकील एम. जुल्करनैन चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मलिक पक्ष की दलीलें आज पूरी हो गईं। उन्होंने कहा, ‘‘चौधरी की ओर से मामले की पैरवी करने वाले वकीलों ने अपनी दलीलें पूरी कीं। अब सरकार अगली सुनवाई में अपना पक्ष अदालत के समक्ष रखेगी। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 27 दिसंबर निर्धारित की।’’
उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता पक्ष की दलीलें तीन घंटे और तीस मिनट तक सुनी गईं।
भाषा अमित नेत्रपाल देवेंद्र
देवेंद्र