ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत, जानिए कैसे मिलेगी मदद

आप विधायक राघव चड्ढा ने ट्रासजेंडर समुदाय की मदद के लिए ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की 'Mission Sahara' launched to help transgender community, know how to get help

  •  
  • Publish Date - August 25, 2021 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

‘Mission Sahara’ launched
नई दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की।

पढ़ें- आलिया कश्यप बॉयफ्रेंड संग हुईं इंटीमेट.. शेयर कीं प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो

एक बयान के अनुसार चड्ढा ने इस पहल के तहत राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों के बीच चावल, गेहूं, तेल और मसालों से भरे मुफ्त राशन किट वितरित किए।

पढ़ें- अच्छी खबर.. अब बंद पड़े LIC को फिर से कर सकते हैं शुरू.. जानिए

बयान में बताया गया कि इस इलाके के जिला मजिस्ट्रेट और एक गैर लाभकारी संगठन कम्युनिटी एम्पावरमेंट ट्रस्ट ने उनसे कोविड-19 महामारी के बीच कठिन समय का सामना कर रहे ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए संपर्क किया था।

पढ़ें- कोरोना वैक्‍सीन का स्‍लाट बुक अब whatsapp से भी.. ये है पूरा प्रोसेस

इसके बाद उन्होंने यह पहल की।