एसीबी ने यूआईडीएआई के सहायक महानिदेशक को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

एसीबी ने यूआईडीएआई के सहायक महानिदेशक को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

एसीबी ने यूआईडीएआई के सहायक महानिदेशक को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: October 20, 2020 11:36 am IST

जयपुर, 20 अक्तूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के एक सहायक महानिदेशक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए नयी दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बी.एल. सोनी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्यूरो की कोटा टीम ने भारत सरकार के यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत सहायक महानिदेशक (एडीजी) पंकज गोयल को एक लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सोनी ने बाताया कि परिवादी ने यह शिकायत दी कि उसने ‘आधार’ बनाने की ‘फ्रेन्चाइजी’ के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन उसे नहीं मिली। बाद में परिवादी का सहायक महानिदेशक पंकज गोयल से सम्पर्क हुआ तो गोयल ने उसे (परिवादी को) ‘फ्रेन्चाइजी’ आवंटित करने के लिए रिश्वत मांगी।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि पंकज गोयल पांच राज्यों में आधार पहचान पत्र का कार्य देख रहे हैं।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में एसीबी की टीम ने उक्त शिकायत का सत्यापन करवाकर मंगलवार को सहायक महानिदेशक गोयल को एक लाख रूपये की कथित रिश्वत राशि परिवादी से लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो टीम गोयल से पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी कुंज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में