LIVE NOW
Today News and LIVE Update 7 Feb 2025 : अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम.. AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने उठाए सवाल, कहा- ‘बिना किसी कागज़ात के यहां आने का क्या मतलब है?’

Today News and LIVE Update 7 Feb 2025 : अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम.. आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने उठाए सवाल, कहा- 'बिना किसी कागज़ात के यहां आने का क्या मतलब है?'

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 09:13 AM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 02:17 PM IST

Today News and LIVE Update 7 Feb 2025 | Source : ANI

The liveblog has ended.

Today News and LIVE Update

Today News and LIVE Update 7 Feb 2025 : दिल्ली: AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “भाजपा की हार की बौखलाहट दिख रही है… वो किसी तरह कल के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की कोशिश कर रही है। ACB टीम के पास न तो कोई कानूनी नोटिस है और न ही उनके पास कोई स्टांप है। संजय सिंह भाजपा के खिलाफ हमारी शिकायत दर्ज कराने के लिए ACB ऑफिस में हैं… बिना किसी कागज़ात के यहां आने का क्या मतलब है?..

 

राहुल गांधी का बड़ा आरोप : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कई स्थानों पर वोटर लिस्ट में नामों की गड़बड़ी पाई जा रही है, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। बात दे की लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Read More : IND vs ENG Nagpur ODI: पहले ODI में टीम इंडिया ने वसूल लिया ‘जीत का लगान’.. इंग्लैण्ड को दी 4 विकेट से शिकस्त, देखें पूरी Highlights

मोदी कैबिनेट की बैठक आज: आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होने जा रही है। ये बैठक काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है क्योंकि केंद्रीय कैबिनेट बैठक में नए इनकम टैक्स विधेयक पर मोदी सरकार की मुहर लग सकती है। जिसके बाद अगले हफ्ते लोकसभा में बिल को पेश किया जा सकता है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी 2025 के बजट पेश करते हुए नए इनकम टैक्स से जुड़े बिल को संसद में पेश करने का एलान किया था। वहीं अब मोदी सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है।

Read More: आज गजकेसरी योग से पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, देवी लक्ष्मी की कृपा से दूरी होगी आर्थिक तंगी 

दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम होने की कॉल: दिल्ली के कई स्कूलों में बम की कॉल मिली है, जिसके बाद हड़कंप मंच गया है। इस मामले को लेकर जांच चल रही है। हालांकि अभी तक पता नहीं लग सका है कि कॉल करने वाला कौन है?

Read More: अगले महीने चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शनि-सूर्य की अद्भुत युति से हर काम में मिलेगी कामयाबी, व्यापार में भी होगा इजाफा 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी का निधन: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और और पूर्व बिहार विधान परिषद के सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। पिछले कई दिन से वे बीमार चल रहे थे। कामेश्वर चौपाल ने ही राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इन्हें प्रथम कार सेवक का दर्जा दिया था।

Read More: Happy Rose Day 2025 Wishes: ‘गुलाब की खुशबू, प्यार की मिठास.. चुनी है ये कली, सिर्फ तेरे लिए खास..’, रोड डे पर पार्टनर को भेजें ये खास संदेश 

हरियाणा में आज से शुरू होगा सूरजकुंड मेला: हरियाणा में आज से शुरू हो रहे 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में 42 देशों के 648 प्रतभागी हिस्सा लेंगे। हरियाणा पर्यटन निगम ने यह जानकारी दी। हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कला रामचंद्रन ने सूरजकुंड मेला परिसर में बताया कि यह मेला सात फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा जिसमें 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

The liveblog has ended.