सिविल सेवा प्रशिक्षुओं के लिए जवाबदेही और जिम्मेदारी बेहद जरूरी: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

सिविल सेवा प्रशिक्षुओं के लिए जवाबदेही और जिम्मेदारी बेहद जरूरी: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 09:12 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 09:12 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने रविवार को सिविल सेवा अधिकारी प्रशिक्षुओं के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक सेवा में जिम्मेदार व जवाबदेह कार्रवाई अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उपराष्ट्रपति ने अधिकारियों से समय पर फाइलों व मामलों के निपटारे का आह्वान किया।

उन्होंने कार्यकुशलता और सेवा वितरण में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया।

उपराष्ट्रपति ने युवा अधिकारियों को याद दिलाया कि सोशल मीडिया के इस युग में, जहां मुखर आवाजें अक्सर लोकप्रियता हासिल कर लेती हैं, ऐसी लोकप्रियता आमतौर पर अस्थायी होती है।

राधाकृष्णन ने कहा कि धैर्य और ध्यानपूर्वक सुनना प्रभावी व मानवीय शासन के आवश्यक कारक हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि जनता की शिकायतों को सुनने से अक्सर समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाता है।

उपराष्ट्रपति ने अधिकारी प्रशिक्षुओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए निरंतर सीखने, धर्म का पालन करने और धैर्य के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर सूचनाओं की अधिकता, गलत सूचनाओं और नकारात्मक खबरों की चुनौती पर भी बात की तथा अधिकारियों को सकारात्मक व रचनात्मक कहानियों को बढ़ावा देने की सलाह दी।

राधाकृष्णन ने ऑनलाइन सामग्री साझा करने से पहले सामाजिक जिम्मेदारी की आवश्यकता पर बल दिया और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए उचित कार्रवाई का आह्वान किया।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश