पेपर लीक मामले के बीच हुई Accountant की परीक्षा, लाखों अभ्यर्थीयों ने लिया भाग

पेपर लीक मामले के बीच हुई Accountant की परीक्षा, लाखों अभ्यर्थीयों ने लिया भाग

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 06:57 AM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 06:59 AM IST

देहरादून : Accountant’s exam held amid paper leak : उत्तराखंड में रविवार को आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। राज्य में प्रश्नपत्र लीक होने के कई मामले सामने आने के बाद यह भर्ती परीक्षा हो रही है। राज्य में हाल ही में नकल-रोधी सख्त कानून लागू होने के बाद यह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पहली भर्ती परीक्षा थी। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा ‘निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके’ से संपन्न कराई गई और कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है।

Read More  : मैं रामविलास पासवान का राजनीतिक उत्तराधिकारी हूं उनके बेटे नहीं…. केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा

Accountant’s exam held amid paper leak : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत ने कहा, ‘‘परीक्षा का आयोजन राज्य के 498 केंद्रों पर किया गया, जिसमें एक लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए।’’ सख्त नकल-रोधी कानून के तहत दोषियों के खिलाफ उम्रकैद का प्रावधान किया गया है। इस कानून को विरोध प्रदर्शन के बीच एक अध्यादेश के द्वारा लाया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें